By  
on  

'द शेप ऑफ वाटर' ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर

फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' के लिए कॉपीराइट उल्लंघन मुकदमे का सामना करने वाले गुइलेरमो डेल टोरो ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड जीता है. साथ ही उनकी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया.

'द शेप ऑफ वाटर' पर यह आरोप लगा कि यह 1969 के नाटक 'लेट मी हियर यू विस्पर' की कॉपी है. यह फिल्म 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 13 श्रेणियों में नामांकित हुई.

'गॉर्डियन' के अनुसार, पिछले पांच सालों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का यह पुरस्कार जीतने वाले डेल टोरो तीसरे मेक्सिकन फिल्मकार हैं. उनसे पहले यह पुरस्कार 'ग्रैविटी' के लिए 2014 में अलफोन्सो कुआरोन और 2015 में फिल्म 'बर्डमैन' व 2016 में 'द रेवनेंट' के लिए अलेजांद्रो गोंजालेज इनारितू जीत चुके हैं.

ऑस्कर अवॉर्ड ग्रहण करने के दौरान डेल टोरो ने कहा, 'मैं अपने साथियों अलफोंसो और अलेजांद्रो गोंजालेज, गेल (गार्सिया बर्नेल), सलमा (हायक) और आप जैसे कई लोगों की तरह एक अप्रवासी हूं। और पिछले 25 सालों से एक ऐसे देश में रह रहा हूं जो हमारा अपना है.' डेल टोरो इससे पहले फिल्म 'पैन्स लेबीरिंथ' (2006) की मूल पटकथा के लिए नामांकित हुए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive