By  
on  

आईएफएफएलए में 'विलेज रॉकस्टार' को पुरस्कार

रीमा दास की असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' ने यहां लॉस एंजेलिस भारतीय फिल्मोत्सव (आईएफएफएलए)-2018 में सर्वश्रेष्ठ फीचर का ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता है। इससे पहले इस फिल्म ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार अपेन नाम किया था।

रूदी प्राइबर निर्देशित 'द केयरगिवर' सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का ग्रैंड जूरी पुरस्कार मिला है।

ऑडियंस च्वॉइस अवार्ड सर्वश्रेष्ठ फीचर (नैरेटिव) वर्ग में महेश नारायणन की मलयालम फिल्म 'टेक ऑफ', सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र वर्ग में प्रिया गिरी और एन एस. किम निर्देशित 'लवसिक' सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म वर्ग में नागराज मंजुले की 'एन एसे ऑफ द रेन' ने अपने नाम किया।

आईएफएफएलए के 16वें संस्करण का समापन 15 अप्रैल को हुआ।

फिल्म 'अज्जी' में सुषमा देशपांडे को शानदार अभिनय के लिए जूर की ओर से स्पेशल मेंशन मिला।

जूरी ने कहा, "किसी मुश्किल किरदार को निभाना एक कलाकार के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसा किरदार निभाने के लिए मानवीय साहस की जरूरत होती है, जो रूढ़िवादिता को तोड़ता है। इस अभिनेत्री ने निर्विवाद प्रतिभा के साथ शानदार अभिनय किया।"

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive