By  
on  

DJ Avicii का 28 साल की उम्र में निधन, ओमान में मृत पाए गए

डीजे Avicii नाम से मशहूर स्वीडन के संगीतकार टिम बर्गलिंग का शुक्रवार को निधन हो गया. वह महज 28 साल के थे. इतनी छोटी उम्र में उन्‍होंने संगीत की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया था. उनकी पब्लिसिस्ट डायना बेरॉन ने इसकी जानकारी दी तो संगीत प्रेमी स्तब्ध रह गए. टिम दुनिया के सबसे सफल डीजे में से एक थे.

बेरॉन ने कहा, 'बहुत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि टिम बर्गलिंग, जिन्हें हम डीजे Avicii के नाम से भी जानते थे, अब हमारे बीच नहीं रहे. वह शुक्रवार दोपहर ओमान, मस्कट में मृत पाए गए. उनका परिवार सदमे में है. हम निवेदन करते हैं कि सब उनकी निजता का सम्मान करें.' हालांकि मौत के कारण की जानकारी बयान में नहीं दी गई है.

स्वीडन में जन्मे टिम को दो एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड के अलावा दो बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड और दो ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल किया था. दो दिन पहले ही उनके एल्बम को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.

बताया जाता है कि टिम शराब काफी पीते थे और 2014 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने टूर की बजाय स्टूडियो से ही अधिक काम किया.

विदेशी मीडिया के मुताबिक, साल 2014 में उनका गॉल ब्लेडर और अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हुआ था. एविसी की मौत पर उनके फैन्स ने दुख जताया है. इसके बाद उन्होंने टूर की बजाय स्टूडियो से ही अधिक काम किया. बता दें, एविसी ने दो साल पहले लाइव संगीत से संन्यास ले लिया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive