By  
on  

नहीं रहे प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यू हेफनर

प्लेबॉय के संस्थापक और सेक्शुअल रेवलूशन सिंबल के तौर पर मशहूर ह्यू हेफनर का बुधवार को निधन हो गया. वह 91 साल के थे. 60 के दशक में पुरुषों के लिए नई तरह की मैगजीन लाकर उन्होंने सेक्शुअल रेवलूशन ला दिया था. इसके साथ-साथ उन्होंने अपना बिजनेस एंपायर भी खड़ा किया.

प्लेबॉय ने ट्विटर पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है. प्लेबॉय एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा, 'हेफनर को एक बार टाइम मैगजीन ने प्रफेट ऑफ पॉप हेडॉनिज्म कहा था, अपने घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली.'

https://twitter.com/Playboy

उनकी निजी जिंदगी भी उनकी मैगजीन की तरह स्‍कैंडल्‍स से भरी हुई थी. मैगजीन के पहले सेंटरफोल्ड में मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का न्‍यूड फोटो छपा था, जिसे देख पूरे अमेरिका में हंगामा मच गया और देखते-देखते प्‍लेब्‍वॉय खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बन गई. हेफनर की गर्लफ्रेंड होली मैडिसन ने उनसे अलग होने के बाद आरोप लगाया था कि उनके तमाम लड़कियों से संबंध थे. 

प्लेबॉय की शुरुआत साल 1953 में उस समय हुई, जब इसके फाउंडर ह्यूज हेफनर ने शुरुआती इश्यू में मर्लिन मुनरो को कवर पेज पर छापा. बाद में कंपनी के कारोबार का दायरा मैगजीन से कहीं आगे बढ़ गया. इसमें प्रॉफिटेबल लाइसेंसिंग बिजनस भी शामिल है. प्लेबॉय फ्रेंचाइजी में टेलिविजन नेटवर्किस, लग्जरी फ्रेगरेंसेज, लग्जरी फैशन लेबल्स के साथ गठजोड़ और प्लेबॉय वाइन क्लब भी शामिल है.

'प्‍लेब्‍वॉय' पत्रिका के एडिटर ह्यू हेफनर मनोविज्ञान के स्‍टूडेंट रह चुके हैं. हरफनमौला हेफनर ने 'प्‍लेब्‍वॉय' के लोगों के रूप में चुना रैबिट. हेफनर ने एक इंटरव्‍यू में इस लोगों के बारे में खुलासा किया था. उन्‍होंने कहा था कि रैबिट एक ऐसा जन्‍तु है, जो अमेरिका में ‘सेक्‍स’ से जोड़कर देखा जाता है. उनकी नजर में यह फुर्तीला है, चतुर है, शर्मीला है और इधर-उधर कूदने वाला सेक्‍सी और हॉट है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive