सैफ, तैमूर और जेह के साथ एयरपोर्ट पर करीना कपूर खान हुईं स्पॉट तो दिशा पाटनी और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी आयी नजर 

By  
on  

दुसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना कपूर खान मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में वह सैफ अली खान के जन्मदिन के लिए मालदीव छुट्टियों के लिए रवाना हुयी थी. अब अपने जन्मदिन (21 सितंबर) के लिए फिर से पति और दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट से वेकेशन के लिए रवाना हुयी. अपने 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए करीना ने किस जगह को अपना हॉलिडे डेस्टिनेशन चुना है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

 

दिशा पाटनी भी क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट में एयरपोर्ट पर नजर आयी.

 

वहीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी डेढ़ दिन के बाद बाप्पा का विसर्जन करने के बाद वर्क मोड में आ गयी है और काम के सिलसिले में मुंबई से रवाना हुयी.  

Recommended

Loading...
Share