By  
on  

PeepingMoon 2019: सिद्धांत चतुर्वेदी से लेकर अनन्या पांडे तक इन डेब्यूटेंट ने रखा बॉलीवुड में अपना कदम

साल 2019 बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों द्वारा की गयी कमाई से लेकर इंडस्ट्री में आने वाले नए टैलेंट्स से भरा रहा. जी हां, स्टार किड्स ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया के कई स्टार्स ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया. इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' के एक्टर विशाल जेठवा से लेकर साल की शुरुआत में आई  कैंपस रोम-कॉम 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे और तारा सुतारिया तक का नाम शामिल है. तो चलिए आपको बताते हैं इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले डेब्यूटेंट के बारे में.

मोहित रैना: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर मोहित रैना, जिन्हें टीवी के  लोकप्रिय डेली सोप 'देवो के देव महादेव' में अपने महादेव के किरदार से अलग पहचान मिली, उन्हें हमने साल की शुरुआत में आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के साथ बॉलीवुड में अपनी दमदार एंट्री की. बता दें कि फिल्म के पहले भाग तक ही मोहित का रोल था, लेकिन उनका किरदार छोटा होने के बावजूद बेहद प्रभावी था. मेजर करण कश्यप के रूप में मोहित ने लोगो के दिलों को छू लिया, उनके द्वारा किये गए सीन को देख शायद ही कोई शख्स होगा जिसके आंखों में आंसू नहीं आये होंगे. मोहित द्वारा फिल्म में निभाए गए आदर्श पिता से लेकर आतंकवादियों से अकेले युद्ध करने वाले जवान तक के सीन ने सभी के जेहन में अपनी एक अलग जगह बना ली.

अंकिता लोखंडे: मणिकर्णिका

हमारी प्यारी मराठी मुलगी अंकिता लोखंडे ने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं हैं बल्कि उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा है, जो उन्हें किसी भी किरदार में ढाल देता है. कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म जो सिर्फ कंगना के किरदार पर आधारित थी, उसमे अंकिता ने अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ने देखते ही देखते मजबूत मराठी योद्धा राजकुमारी झलकारीबाई के नाम से सभी के दिलों अपनी एक अलग जगह बनाई. तलवार चलाने से लेकर घोड़े की सवारी करने तक, अंकिता ने सभी चीजों को बेहद अच्छी तरह से निभा कर बड़े पर्दे पर भी सभी को अपना दीवाना बनाया.

सिद्धांत चतुर्वेदी: गली बॉय

जोया अख्तर की रैप ड्रामा 'गली बॉय' में 26 साल के हैंडसम हंक सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेहद शानदार ढंग से एमसी शेर का किरदार निभा कर रातो रात अपनी एक अलग पहचान बना ली. दर्शकों ने फिल्म के साथ-साथ सिद्धांत की कमाल की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया. एक्टर की एक्टिंग को देख सभी के जुबान पर बस एक ही बात थी 'बहुत हार्ड'.

तल्हा अरशद रेशी - हामिद

तल्हा अरशद रेशी की उम्र सिर्फ 8 साल है, लेकिन इतनी कम उम्र में बच्चा इतना टैलेंटेड हो सकता है, यह शायद ही कोई सोच सकता है. जी हां, हामिद फिल्म में सभी के दिल को छू लेने वाली एक्टिंग करने वाले इस चाइल्ड आर्टिस्ट को इस साल 'बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट' का नेशनल अवॉर्ड मिल चूका है.

अभिमन्यु दसानी: मर्द को दर्द नहीं होता 

अभिमन्यु दसानी और कोई नहीं बल्कि सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं. बता दें कि एक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अपना डेब्यू किया है. फिल्म में एक्टर एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं जिसमे उन्हें किसी तरह के दर्द का एहसास नहीं होता. दर्शकों द्वारा 
अभिमन्यु की इस फिल्म की कहानी के साथ उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया है. 

अनन्या पांडे: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे, चंकी पांडे की बेटी हैं. रिलीज के साथ एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब रही हैं. इतना ही नहीं डेब्यू फिल्म के बाद एक्ट्रेस एक और हिट फिल्म 'पति, पत्नी और वो' कर सक्सेस का स्वाद चख रही हैं.

तारा सुतारिया: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ तारा सुतारिया ने भी अपना डेब्यू किया है. अनन्या के अलावा तारा को भी टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया. फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने अपनी नाम की तरह ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.

नवीन पॉलिशेट्टी: छिछोरे

साल की बेस्ट फिल्मो में से एक 'छिछोरे' के साथ अपना डेब्यू करने वाले नवीन पॉलिशेट्टी के किरदार को फिल्म में बहुत पसंद किया गया. नवीन, जो एक एस्टाब्लिशड तेलुगु एक्टर हैं, उन्होंने फिल्म में 'एसिड' यानी अपनी गालियों को नियंत्रित नहीं कर सकता ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि नवीन की एक्टिंग में नयापन हैं, जिसे हम आने वाले समय में देखना चाहेंगे.

विशाल जेठवा: मर्दानी 2

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' में अपने द्वारा निभाए गए नेगेटिव किरदार से सभी को डर का एकसास कराने वाले विशाल जेठवा की एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं. एक्टिंग के मामले में अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ते नजर आ रहे विशाल के लिए उनका यह किरदार करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट जरूर साबित होगा. 

सई मांजरेकर: दबंग 3 

सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने का सपना कौन नहीं देखता. ऐसे में इस साल रिलीज हुई सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली सई मांजरेकर, जाने माने एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं. फिल्म में सई की भूमिका को दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.

विशेष उल्लेख

प्रनूतन-जहीर इकबाल: नोटबुक 

सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली प्रनूतन और कोई नहीं बल्कि मोहनीश बहल की बेटी हैं. वहीं, फिल्म में उनके साथ सलमान के करीबी जहीर इकबाल को कबीर कौल के किरदार में देखा गया. दोनों ही एक्टर्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.

मीजान-शर्मिन सहगल: मलाल

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' के साथ एक और हैंडसम हंक मीजान ने इंडस्ट्री में अपना कदम रखा. मीजान और कोई नहीं बल्कि जाने माने एक्टर और डांसर जावेद जाफरी के बेटे हैं. बता दें कि मीजान के साथ भंसाली की बहन की बेटी शर्मिन सहगल ने भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. 

करण देओल - साहेर बंबा: पल पल दिल के पास

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने सनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' के साथ अपना डेब्यू किया. फिल्म एक प्यारी सी लव स्टोरी थी, जिसमे करण के साथ साहेर बंबा को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, हालांकि आने वाले समय में हम उम्मीद करते हैं एक्टर्स अच्छी कहानी के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाएंगे.

करण कपाड़िया: ब्लैंक

आंटी डिंपल कपाड़िया, बहन ट्विंकल खन्ना और बहनोई अक्षय कुमार सहित कई शानदार एक्टर्स के परिवार से ताल्लुक रखने वाले करण कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म में सुसाइड हमलावर के रूप में अपना डेब्यू किया. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive