By  
on  

From the Editor's desk: अपने पिता के नक्शे कदम पर अहान शेट्टी

यंग एक्टर अहान शेट्टी को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए गुड लग. वह मेरे अच्छे दोस्त और बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी माना और सुनील शेट्टी के बेटे हैं. अहान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'तड़प' का ट्रेलर कल रिलीज हुआ. इसे अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सबसे पहले लॉन्च किया था. अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर लॉन्च करते समय अहान को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही 'तड़प' के माध्यम से अहान को इंट्रोड्यूस करने पर बहुत खुशी और सम्मान महसूस किया. अमिताभ जी ने ये साल 2000 में अपने अभिषेक की डेब्यू फिल्म  'रिफ्यूजी' के दौरान भी किया होगा.

अगर ये ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होता तो आप जरूर अहान के स्क्रीन पर आने पर सामने वाले बेतहाशा तालियाँ बजाते और सीटी मारते. उनती 6 फीट 2 इंच हाइट, परफेक्ट बॉड़ी, बियर्ड लुक के साथ कमाल के दिख रहे है. वह 'तड़प' में खलनायक और नायक भी हैं, और आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि ट्रेलर में अहान कौन सा किरदार निभा रहे है. यह यंग लड़का एक्टिग में माहिर है. उनका स्वैग, इंटेंस लुक प्रेसेंस सब दमदार है. 

Tadap Trailer: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म में दिखीं प्यार की 'तड़प' से लेकर नफरत की आग

अहान की किस्मत अच्छी है, उसके सामने खूबसूरत और जिंदादिल तारा सुतारिया है. और अहान और भी लकी है क्योंकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने उनके लिए प्यारी प्रेम कहानी के साथ कुछ दिल को छू लेने वाले इंटेंस सीन शामिल किए है. जब अहान के पिता और बॉलीवुड के असल मसलमैन सुनील शेट्टी ने 1992 में 'बलवान' के साथ शुरुआत की, तो भी ऐसी ही शुरूआत थी. 


जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' और सलमान खान की 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के ट्रेलर लॉन्च को लगभग एक हफ्ता हो गया है. ये दोनों मसाला फिल्में और हार्डकोर थ्रिलर है..फिल्म के हीरो एक्शन के लिए जाम लगा देते है. दोनों सिनियर एक्टर्स का तजुर्बा स्क्रीन पर दिखता है. वहीं अहान की बात करें तो वो भी एक्शन के मामले में यही करते दिखे. ल्म के एक्शन सीन में आप देख सकते है कि उन्होनें किस कदर मेहनत की है. उनके फाइट सीन और अपनी डायलॉग डिलीवरी में एक पंच पैक है. 3 दिसंबर को थिएटर्स  लौटने वाले ऑडियंस के लिए ये जरूर पैसा वसूल फिल्म होगी. 

मैं 'तड़प' का इंतजार कर रहा हूं, हालांकि मैं अहान को नहीं जानता. पिछली बार मैंने उन्हे देखा था कि वो चार साल के थे और घर में अपने पिता के बगल में फर्श पर टीवी देख रहे थे. दोनों कुर्ता-पायजामे में थे. उनकी प्राउम मम्मी माना ने मुझसे पूछा था, "क्या वे पीछे से भी एक जैसे नहीं दिखते?". हा ये लगते है....वहीं सुनील ने इमोशन और गर्व से भरे स्वर में कहा कि , 'अब अहान के लिए अपने पिता के पीछे से बाहर निकलने का समय आ गया है...लेकिन वह अभी भी मेरा बॉय है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive