By  
on  

जोश से भरपूर हैं ये स्पोर्ट्स पर बनी बॉलीवुड फिल्में,क्या आपने देखीं हैं?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में इंडिया के गोल्ड मैडल जीतने का सिलसिला जारी है.मैरीकॉम से लेकर बबीता फोगाट तक ने खेलों में इंडिया का नाम रोशन किया है और इसी वजह से इनकी इंस्पायरिंग स्टोरीज कहीं न कहीं बॉलीवुड को इनपर फिल्में बनाने से नहीं रोक पाई.आज हम नजर डालते हैं कुछ लोकप्रिय स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों पर जिन्होंने बॉक्सऑफिस पर कमाई के साथ-साथ दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया.


चक दे इंडिया:2007 में आई इस फिल्म में शाहरुख़ खान की रोमांटिक छवि से उलट बिलकुल अलग अंदाज देखने को मिला.उन्होंने फिल्म में एक वुमेन्स हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई जिसका लक्ष्य अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताना है.फिल्म के डायरेक्टर शिमित अमीन थे.
स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्मों में लगान को कैसे भूल सकते हैं.फिल्म में खेल के माध्यम से देश भक्ति की भावना को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.लगान माफ़ करने के लिए गरीब गांव वाले फिरंगियों से क्रिकेट खेलने का चैलेंज कुबूल कर लेते हैं.फिर पूरा गांव एक जुट होकर मैच में लग जाता है.फिल्म में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये जबरदस्त हिट साबित हुई थी.

मैरीकोम: बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकोम की लाइफ के संघर्षो और कामयाबी को इस फिल्म में बहुत ही सहज तरीके से दिखाया गया.फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकोम का रोल निभाया जिन्होंने इस रोल के लिए जी तोड़ मेहनत की.बॉक्सिंग सीखने के अलावा प्रियंका ने फिटनेस पर काफी काम किया और तब जाकर वह एक स्ट्रगलर से वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन का किरदार परदे पर उतार पाईं.फिल्म को काफी पसंद किया गया.इसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था.2014 में आई इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था.

भाग मिल्खा भाग:अगर आपको लाइफ में निराशा फील हो रही है तो एथलीट मिल्खा सिंह पर बनी ये फिल्म देखिए.फिल्म में उनके दिखाए गए संघर्ष देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं.इंडिया-पाकिस्तान के विभाजन का दर्द,परिवार की आँखों के सामने हत्या,गरीबी,रोमांस और फिर इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के बाद एथलीट बनने का सपना,जब फिल्म इतने पड़ावों से गुजरती है तो हर पल शानदार होता जाता है. 2013 में आई इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी.राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.फिल्म में सोनम कपूर और दिव्या दत्ता भी नजर आईं थीं.बायोपिक की बात की जाए तो पान सिंह तोमर को कैसे भुलाया जा सकता है.इरफ़ान खान स्टारर इस फिल्म में एक ऐसे भुला दिए गए हीरो पान सिंह की कहानी दिखाई गई जो आर्मी का जवान रहता है और नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट भी लेकिन उसे डकेत बनने पर मजबूर होना पड़ता है.

इस लिस्ट में इकबाल का नाम न आए,ऐसा हो नहीं सकता.फिल्म मोटिवेशनल लेवल बढ़ाने का काम करती है.फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो सुन नहीं सकता लेकिन क्रिकेट का जबरदस्त फैन है और एक गांव में रहने के बावजूद क्रिकेटर बनने का सपना देखता है.

वह सारी कठिनाइयों से परे सिर्फ एक ही सपना संजोए रहता है कि वह एक दिन इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में खेलगा.फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी.फिल्म को सोशल इश्यूज पर बनी बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

दंगल: 2016 में आई दंगल में महावीर फोगाट,गीता और बबीता फोगाट की लाइफ जर्नी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया.फिल्म में महावीर फोगाट की भूमिका आमिर खान ने निभाई थी जो कि अपनी बेटियों को रेसलर बनाने का सपना देखता है और उनके पीछे अपनी जी जान लगा देता है.इससे पहले रेसलिंग पर इसी साल सलमान खान और अनुष्का शर्मा की सुल्तान भी रिलीज़ हुई थी जो बॉक्सऑफिस पर हिट साबित ही थी लेकिन दंगल ने इसके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

एमएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी: इस फिल्म में फेमस इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ जर्नी को दिखाया गया कि कैसे वह एक रेलवे टिकिट कलेक्टर से इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान बन गये.सुशांत सिंह राजपूत इसमें धोनी की भूमिका में दिखे.

पिछले साल आई सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स में सचिन की जिंदगी के हर चैप्टर को करीब से दिखाया गया.

वैसे ये सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होता,आनेवाले समय में स्पोर्ट्स पर कई फिल्में आनेवाली हैं जिनमें अक्षय कुमार की गोल्ड इसी साल रिलीज़ होगी.फिल्म में 1948 में हुए समर ओलिम्पिक्स के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी.इसे रीमा कागती ने बनाया है.

धोनी और सचिन के बाद अब अब अगले साल कपिल देव की भी बायोपिक देखने को मिलेगी जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive