By  
on  

Sacred Games 2 Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी की तिगड़ी का थ्रिल्लिंग कॉम्बिनेशन है ये सीजन, नए किरदारों ने भी किया इम्प्रेस

वेब शो : सेक्रेड गेम्स 2

कास्ट : सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी

डायरेक्टर : अनुराग कश्यप और नीरज  घयावन

रेटिंग्स : 4 मून्स 

इंतजार हुआ खत्म और अब सामने आ गया है 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन, जिसे आप... वो अंग्रेजी में कहते हैं न 'बिंज वॉच'.. वो कर सकते हैं.   40 से 58 मिनट लम्बे 8 एपिसोड्स को  कश्यप और नीरज घयावन लेकर आए हैं. शुरू के तीन एपिसोड आपको थोड़े लम्बे लग सकते हैं मगर देखते ही देखते आप इस सीजन से जुड़ जाएंगे और इसे खत्म होने तक देखते रहेंगे. 'सेक्रेड गेम्स 2' की कहानी के बारे में सबकुछ ना बताते हुए हम आपसे बस इतना  कहेंगे कि इस सीजन में पहले से ज्यादा थ्रिल, पहले से ज्यादा अच्छी स्टोरी प्लाट और पहले से और भी ज्यादा अच्छे कास्ट हैं, जो इस सीजन को पहले से बेहतर बना रहे हैं. एपिसोड्स की बात की जाए तो चौथा और आखिरी एपिसोड सबकुछ बदल कर रख देगा!

अनुराग कश्यप और नीरज घयावन ने इस सीजन को वहीं से शुरू किया है जहां से पहला सीजन खत्म हुआ था. पहले सीजन को जैसे दर्शक ने बहुत सारे सवालों के साथ खत्म किया था, वहीं सीजन 2 पहले के सवालों का जवाब देगा और नए सवाल भी पैदा करेगा. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सच में सब खत्म हो जाएगा और त्रिवेदी बचेगा?

इस सीजन में नए किरदारों का भी आगमन हुआ है जो कि काफी इंप्रेसिव है. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैरेक्टर आपको काफी इंप्रेस करेंगे. बत्या एबलमैन (कल्की कोचलीन) और शाहिद खान (रणवीर शौरी) इस सीजन को और भी ज्यादा एक्साइटिंग बना रहे हैं और हां पंकज त्रिपाठी, उनका किरदार गुरूजी ही इस सीजन को चला रहा है. पूरे सीजन में पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय से आप सभी का दिल जीतेंगे. 'सेक्रेड गेम्स 2' में सपोर्टिंग कास्ट के बारे में बात की जाए तो नीरज काबी जो सरताज के बॉस डीसीपी पारुलकर बने हैं, ल्यूक कैनी, एलनाज नरोजी जो एक्ट्रेस जोया मिर्जा/जमीला बनी है, जतिन सरना जो गायतोंडे के राइट हैंड बंटी हैं, सभीं  सपोर्टिंग कास्ट का हिस्सा है. चितरंजन त्रिपाठी यानी कि एलके त्रिवेदी का भी इस सीजन में आगमन हुआ है, सौरभ सचदेवा ईसा के किरदार में, सुरवीन चावला जोजो और अनुप्रिया गोयंका सरताज सिंह की वाइफ मेघा के किरदार में नजर आ रही हैं, इन सभी ने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है.

यह सीजन भी '25 दिनों में क्या होगा?' यह वाली टेंशन लेकर आया है. इस सीजन की शुरुआत होती है 13वें दिन से. जिसमें गणेश गायतोंडे समुद्र के बीचो-बीच एक नाव में बंधा हुआ होता है और वहां से निकलने की बहुत कोशिश भी करता है मगर, उसे बचाता है तो वह है त्रिवेदी. दूसरी तरफ सरताज सिंह अपनी पर्सनल लाइफ में जूझ रहे होते हैं. उन्हें अपनी एक्स वाइफ मेघा अपनी जिंदगी में फिर से चाहिए होती है. जोकि किसी और से शादी करने वाली होती है. वहीं जोजो के लिए गणेश गायतोंडे का दिल भी थोड़ा धड़कने लगता है लेकिन, सिचुएशन कुछ ऐसी बनती है की गणेश और सरताज सिंह दोनों का कनेक्शन गुरुजी से जुड़ जाता है. जहां सरदार सिंह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते गुरुजी से जुड़ते हैं वही गणेश अपने आप से लड़ रहे होते हैं जिसमे उनकी मदद करते हैं गुरुजी. जहां सरताज अपने शहर मुंबई को शाहिद खान जैसे आतंकवादी से बचाने में लगे होते हैं वही गायतोंडे इन सब में फंसे हुए दिखाई देते हैं. प्यार, झूठ, धोखा और बहुत सारी गालियों से भरा हुआ यह सीजन आपको अंत तक अपने से जोड़े रखेगा.

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो सैफ ने सरताज सिंह, नवाजुद्दीन ने गायतोंडे और पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी के रूप में कमाल का परफॉर्मेंस दिया है. नवाजुद्दीन जिस तरह से अपशब्द और गालियों का इस्तेमाल करते हैं, बावजूद इसके भी वह अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेते हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी बहुत ही शांत गुरुजी के रूप में दिखाई देते हैं जो कि अपने भक्तों को कलयुग से सतयुग की ओर ले जाते हैं. गुरुजी के इसी गैंग में शामिल है कल्कि भी, जो आपको गुरुजी के आश्रम में सबसे शांत स्वभाव की दिखेगी लेकिन आने वाले एपिसोड में वह अपने कुछ अनदेखे रंग भी दिखाएगी. शाहिद खान के किरदार में रणवीर शौरी भी कमाल का परफॉर्मेंस दे रहे हैं. सुरवीन चावला ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.

अनुराग कश्यप और नीरज घयावन ने इस दूसरे सीजन को बहुत ही इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश की है और इसमें कामयाब भी हुए हैं. क्राईम, करप्शन एक तरह और सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, पंकज त्रिपाठी की तिगड़ी का कॉन्बिनेशन एक तरफ जो कि बेहतरीन है. जहां पहले सीजन आपको बहुत सारे सवाल देकर जाता है वही दूसरा सीजन आपको यह शो और ज्यादा देखने पर मजबूर करेगा. 8 एपिसोड भी आप को कम लग सकते हैं और हो सकता है कि नेक्स्ट सीजन की भी घोषणा हो!

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive