By  
on  

Saaho Review: ‘बाहुबली’ प्रभास ने फिल्म में दिखाया अपना जलवा, शानदार एक्शन से भरपूर है फिल्म

फिल्म- साहो

कास्ट- प्रभास, श्रद्धा कपूर

निर्देशक- सुजीत रेड्डी

रेटिंग्स- 3.5 Moons

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ का इंतजार दर्शकों के बीच में पिछले काफी समय से था, आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और फिल्म नें सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे ही दी, निर्देशक सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत में प्रोड्यूस हुई दूसरी सबसे महंगी फिल्म है.

अगर आपको फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए बनी है, फिल्म की स्टारकास्ट काफी बेहतरीन है, साथ ही साथ फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलते हैं.

प्रभास स्टारर फिल्म ‘साहो’ शुरू होती है और शहर होता है मायानगरी मुंबई, फिल्म की कहानी भी इसी शहर से शुरू होती है, मुंबई में हुई एक बड़ी डकैती से फिल्म शुरू होती है, एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी, इसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी और आपको कई शहरों से रूबरू करवाने का काम करेगी, कहानी आपस में कनेक्ट रहती है, इससे आप फिल्म से जुड़ाव महसूस करते रहेंगे.

फिल्म में एक्शन को नेक्स्ट लेवल पर दिखाया गया है, एक्शन लवर्स को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. फिल्म के पहले हाफ से ही इसमें कुछ शानदार एक्शन सीन्स आपको देखने को मिलेंगे, शुरू से ही प्रभास की स्क्रीन प्रेजेंस दिखाई देने लगती है. फिल्म में अगर आप प्रभास के ‘बाहुबली’ अवतार को ही देखने जा रहे हैं तो कहीं न कहीं आपको निराशा हो सकती है. फिल्म ‘साहो’ में प्रभास ने अच्छा काम किया है, लेकिन ‘बाहुबली’ वाला चार्म आपको देखने को नहीं मिलेगा.

अब अगर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के अभिनय की बात करें तो फिल्म में निश्चित तौर पर वो काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं, जितना उनके पास स्कोप था उन्होंने उसमे अभिनय भी अच्छा किया है, लेकिन उनके किरदार को और अच्छे से दिखाया जा सकता था. फिल्म में आपको प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी साथ में अच्छी लगने वाली है.

फिल्म में खलनायक के बिना नायक का काम कैसे पूरा हो सकता है, उसी तरह अगर हम विलेन की बात ना करें तो फिल्म की बात पूरी नहीं होगी, विलन की बात करें तो सभी में से आपको चंकी पांडे जरूर इंप्रेस करेंगे, बाकी से दर्शकों को और ज्यादा खतरनाक होने की उम्मीद रह जाएगी, फिल्म का एक और पहलू आपको पसंद आने वाला है , वो हैं फिल्म के गाने, फिल्म का म्यूजिक अच्छा है. फिल्म को एक्शन, स्पेशल इफेक्ट्स के लिए भी देखा जाना चाहिए, अगर आप प्रभास के फैन हैं तो ये फिल्म आपको खुश कर देगी.

 

(Source: Masala)

Recommended

PeepingMoon Exclusive