By  
on  

Movie Review 'Pehlwaan': जिसके इरादों में ताकत भरी हो, वो योद्धा होता है, सुदीप किच्चा और सुनील शेट्टी की फिल्म ऐसे ही योद्धा की कहानी है

फिल्म- पहलवान

स्टार कास्ट -किच्चा सुदीप, सुनील  शेट्टी, आकांक्षा सिंह, कबीर दुहन

निर्देशक - एस कृष्णा

जबरदस्त कुश्ती की उठापटक को बॉलीवुड पर्दे पर कई बार उतारा जा चुका है और हर बार इस तरह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में लोगों ने बहुत पसंद की है. ऐसी ही एक फिल्म है 'पहलवान'. एस कृष्णा द्वारा डायरेक्ट हुई 'पहलवान' कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म है जो की पूरी तरह से कुश्ती और रिंग बॉक्सिंग पर आधारित है. इस फिल्म में थ्रिलर, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त कॉन्बिनेशन आपको दिखाई देगा. बता दें कि कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी, मलयालम और तेलुगू भाषा में डब होकर रिलीज होने वाली है. 'पहलवान' उन योद्धाओं की कहानी है जिनके इरादों में ताकत होती है

फिल्म की शुरुआत होती है सरकार यानी कि सुनील शेट्टी के किरदार से. ब्रम्हचारी सरकार का सपना होता है अपने विद्यार्थियों में से किसी एक को नेशनल चैंपियनशिप तक पहुंचाने का. सरकार दिल के बेहद साफ और दयालु होते हैं जिन्हें एक दिन एक बच्चा 4-5 गुंडों के साथ लड़ते हुए दिख जाता है. बच्चे ने यह लड़ाई एक शर्त पर शुरू की होती है जिसके बदले उसे पैसे मिलेंगे. इस लड़ाई को वह बच्चा अकेले अपने दम पर जीतता है और इसके बदले मिले पैसों से वो खाना खरीदकर अपने जैसे अनाथ और गरीब बच्चों को बांट देता है. यह देखकर सरकार का दिल पिघल जाता है और वो इस बच्चे को अपने घर पर शरण दे देते हैं. यह बच्चा बड़ा होकर बनता है पहलवान कृष्णा(सुदीप किच्चा) जिसे लोग फिल्म में प्यार से किच्चा बुलाते हैं. सरकार का सपना नेशनल चैम्पियनशिप उन्हें कृष्णा में दिखाई देता है. वह उसे ट्रेन करते हैं, उसे अखाड़े की मिट्टी में उतरने और वहां से जीतकर बाहर निकालने का हौसला देते हैं.

फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और कृष्णा मिलता है इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह से जिन्होंने इस फिल्म में रुकमणी नाम के किरदार को निभाया है. रुकमणी एक बड़े और पैसे वाले घर से होती हैं, जिसे पहलवान कृष्णा से प्यार हो जाता है. लेकिन रुकमणी के पिता उनके इस प्यार के खिलाफ होते हैं क्योंकि वो अपनी बेटी को किसी ऐसे इंसान के हाथों नहीं सौंपना चाहते हैं जो कि पढ़ लिख नहीं पाता और सिर्फ कुश्ती जानता है. लेकिन, जैसे तैसे कृष्णा और रुकमणी की शादी हो जाती है. इस शादी के खिलाफ कृष्णा के सरकार उन्हें घर से निकाल देते हैं और दोनों कहीं गुमनाम जिंदगी जीते हैं.

इसी बीच एंट्री होती है बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह की जिन्होंने इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार राजा राणा प्रताप वर्मा को निभाया है. नेगेटिव किरदार की बात की जाए तो टोनी का किरदार निभा रहे कबीर दुहन सिंह ने भी बॉक्सर के रूप में कमाल का काम किया है. सुदीप और सुनील ने फिल्म को बहुत अच्छी तरह लीड किया है और एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने भी अपने अपने किरदार को बखूबी से निभाया है.

फिल्म में कई उतार-चढ़ाव, बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आते हैं और फिर आता है क्लाइमैक्स, जहां किच्चा सुदीप का सामना होता है कबीर दुहन यानी टोनी से. किच्चा और टोनी के बीच दर्शकों को जबरदस्त भिड़ंत देखने मिलती है. रिंग में हुई इनकी फाइट आपको बहुत रोमांचित करेगी.

'पहलवान' में एक्शन-थ्रिलर के अलावा एक बेहतरीन कहानी को भी दर्शाया गया है. इसके जरिए एक खास मैसेज भी दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. यह मैसेज है कि बहुत से प्लेयर्स पैसे ना मिलने की वजह से गरीबी का सामना करते हैं. फिल्म के बीच कुछ ऐसे वीडियो दिखाए गए हैं जिसमें वो बच्चे हैं जो स्पोर्ट्स में काफी टैलेंटेड है लेकिन पैसे ना मिलने की वजह से गरीबी झेलते हैं.

साउथ का तड़का लगाते हुए यह फिल्म बेहद फास्ट चलती है. एक के बाद एक आते हुए ट्विस्ट और टर्न शायद आपके दिमाग को थका दें और आप इंटरवल का इंतजार करें. फिल्म का डायरेक्शन भी काफी इंप्रेसिव है, क्लाइमेक्स थोड़ा लंबा है और अंत में क्रेडिट नोट के समय यह दिखाया जाता है कि किच्चा आखिरकार नेशनल चैम्पियनशिप तक पहुंचता है. फिल्म के बीच में कुछ गाने भी आते हैं जो कहानी के साथ बिल्कुल सही लगते हैं.

पीपिंगमून 'पहलवान' को 3 मून्स देता है.

 

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive