By  
on  

Happy Hardy And Heer Review: एंटरटेनमेंट का डबल डोज है हिमेश रेशमिया की यह फिल्म

फिल्म: हैप्पी हार्डी एंड हीर
कास्ट: हिमेश रेशमिया, सोनिया मान, मनमीत सिंह, नरेश सूरी
निर्देशक: राका
रेटिंग: 3 मून्स

हिमेश रेशमिया के फैंस के लिए 'हैप्पी हार्डी हीर' फिल्म बेहद एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है. तो चलिए आपको हम सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग (डबल रोल) के बाद,  फिल्म के लिए प्रोड्यूसर बने हिमेश की इस फिल्म का रिव्यू आपके सामने पेश करते हैं.

फिल्म की कहानी की शुरुआत बचपन के दोस्त, हैप्पी (हिमेश रेशमिया) और हीर (सोनिया मान) के साथ शुरू होती है. बचपन में हैप्पी को 'लूजर' और हीर को 'भेजा फ्राई' का टैग मिलता है. ऐसे में जीवन के हर मोड़ पर हैप्पी पर्सनल या फिर प्रोफेशनल तौर से खुद को लूजर समझता है और हर आलोचनाओं को सहता रहता है. जबकि हीर छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों को कोसती रहती है. हैप्पी को हीर से प्यार होता है लेकिन वह एक दूसरे से अपनी फीलिंग्स का इजहार नहीं करते हैं. ऐसे में जब हीर लंदन चली जाती है तब पीछे-पीछे हैप्पी भी अपने लेडी लव को लुभाने के लिए वहां पहुंच जाता है. लेकिन कहानी में मजेदार मोड़ तब आता है, जब हीर की मुलाकात हार्डी (हिमेश रेशमिया) से होती है जो लंदन में पला-बढ़ा होने के साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होता है. कहानी के आखिर में एक बार फिर तब एक ट्विस्ट देखने मिलता है, जब हीर को अपने आइडियल मैन और बचपन के दोस्त में से एक को चुनना होता है. अब हीर किस को चुनती है यह जाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी.

हिमेश ने अपने दोनों किरदारों के साथ फिल्म में न्याय किया है. सिंगर-एक्टर ने दोनों किरदारों को उनके हिसाब से निभाने की कोशिश की है, जो उनके फैंस के लिए देखना बेहद खास होने वाला है. हिमेश के एफर्टलेस ऑनस्क्रीन परफॉरमेंस को अगर किसी चीज ने हाईलाइट किया है तो वह है उनके कॉस्टयूम जो उनकी पत्नी सोनिया कपूर रेशमिया द्वारा डिज़ाइन किये गए हैं. डेब्यूटेंट सोनिया ने अपनी पूरी मेहनत से अपने काम को किया है, जिसकी झलक आप फिल्म में देख पाएंगे. वहीं बात करें हिमेश के इस दो घंटे तीस मिनट की फिल्म की तो आप इसमें हिमेश के म्यूजिक, डांस, कॉमेडी, ड्रामा और हार्टब्रेक के डबल डोज को एन्जॉय कर पाएंगे. फिल्म को अगर कोई चीज कमजोर बनाती है तो वो है उसका कमजोर स्क्रीनप्ले, साथ ही डायरेक्टर राका ड्रामा के बीच उत्साह पैदा करने में कहीं न कहीं विफल होते नजर आ रहे हैं.

फिल्म में रानू मंडल द्वारा गाया गया गाना 'तेरी मेरी' फिल्म का मुख्य आकर्षण है. इसके अलावा फिल्म में 'आशिकी तेरी' का रीमिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. साथ ही हिमेश की हर फिल्म की तरह 'हैप्पी हार्डी हीर' के गानें उसके लिए ट्रम्प कार्ड की तरह है. 

PeepingMoon 3 मून्स देता है.

(Transcripted By: Nutan Singh)

(Source: PeepingMoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive