By  
on  

Love Aaj Kal review: इम्तियाज अली की सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म की है उलझी हुई लव स्टोरी

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली को उनकी फिल्म 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'तमाशा' के लिए हम जानते हैं. लेकिन 'जब हैरी मेट सेजल के बाद सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के 'लव आज कल' को देख हमारे मन में यही सवाल उठ रहा है आखिर क्यों? आखिर क्यों वह एक तरह की कहानी को फिर से लेकर आये हैं. फिल्म की कहानी पिछले बार की तरह ही मॉडर्न जमाने में युवाओं के बीच प्यार को लेकर चल रही कश्मकश को बयां करती है. फिल्म में रणदीप हुड्डा अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए किरदार में नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म को देखते हुए दर्शकों को 2 घंटे बिताना मुश्किल होने वाला है. फिल्म की अच्छी बात यह है कि इसमें हम इम्तियाज अली की सभी फिल्मों की तरह किरदारों को कन्फ्यूज्ड और खुद की तलाश करते नहीं देख रहे है.

फिल्म की कहानी वीर (कार्तिक) और जोइ (सारा) की है. जोइ महत्वाकांक्षी है, तो वीर सपने देखता है. वह संकोची होती है तो वह नम्र होता है. लेकिन फिल्म को देख आपको नहीं समझेगा कि वह कैसे लस्ट की वजह से एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं. फिल्म में आगे जोइ को एहसास होता है कि वह अपनी लाइफ और करियर को बैलेंस नहीं कर पा रही है. वैसे आप ये सब ट्रेलर में देख चुके हैं.

फिल्म में रणदीप हुड्डा एक मेंटर-कम-फ्रेंड की भूमिका निभा रहे हैं, जो जोइ को  फ़्लैश बैक मोड में अपनी कहानी सुनाकर (डेब्यूटेंट अरुशी शर्मा और कार्तिक द्वारा निभाई गई भूमिका) उन्हें रास्ता दिखाता है. रणदीप का हिस्सा 90 के दशक में सेट की गयी कहानी का ना होकर उस दौर के फिल्म के गानों को छीनने जैसा है. फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो उस दौर को परिभाषित कर सके. 

फिल्म में जोइ और वीर की मुलाकात होती है, दोनों एक दूसरे को डेट करते हैं और फिर बिना किसी वजह वह उसपर चिल्लाने लगती है, जबकि वीर कन्फ्यूज्ड नजर आता है. अब इसमें ड्रामा ऐड करते हुए एक ऐसी मां को दिखाया गया है, जो चाहती है  उसकी बेटी प्यार के बजाय करियर बनाए. फिल्म की कहानी से आप खुद को उसके जोड़ नहीं पाएंगे.

बात करें एक्टिंग की तो सारा अपने किरदार के साथ न्याय करती नजर आ रही हैं. वहीं कार्तिक 90 के दशक के बच्चे के किरदार में अच्छी तरह से डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन फिल्म में अगर किसी चीज ने हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचा है तो वो है रणदीप की गहरी आवाज और आंखें. हालांकि, फिल्म देख आप भी यही कहेंगे कि यह वो लव स्टोरी नहीं है जिसकी आपको इस वैलेंटाइन डे के मौके पर जरुरत है.

(Source: Masala, Dubai)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive