By  
on  

पीपिंग मून फिल्म रिव्यू : बादशाहो

कच्चे धागे ,चोरी-चोरी , वन्स अपान अ टाईम इन मुंम्बई के बाद एक बार फिर से अजय देवगन और मिलन लुथरिया ,बादशाहो फिल्म लेकर आये हैं ,आइये इस फिल्म की समीक्षा करते हैं -
कहानी :-
साल 1975 के इमरजेंसी के दौरान  जब राजघरानों की पूरी संपत्ति सरकार अपने कब्जे में ले रही थी .उसी समय महारानी गीतांजली (इमरान हाशमी) के राजमहल से भी सरकार  सारा सोना ज़ब्त करने का आर्डर देती है क्योंकि महारानी का सरकारी महकमें के लोगों से विवाद हो गया था. लेकिन रानी का वफ़ादार भवानी सिंह ( अजय देवगन ) अपने साथियों  दलिया ( इमरान हाशमी )गुरूजी (संजय मिश्रा) और गीतंजली की ख़ास संजना (ईशा गुप्ता ) के साथ उस सोने से भरी ट्रक की चोरी करने का फ़ैसला करता है। ट्रक को राजस्थान से दिल्ली तक ले जाने का काम अफसर सहर सिंह (विद्युत जामवाल ) के हाथ में होता है। अब क्या सोने से भरा ट्रक दिल्ली पहुंच जाता है, या भवानी और उसके साथ अपने काम में सफल हो पाते हैं? इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा.
प्लस पॉइंट :
फिल्म का प्लाट अच्छा है और रजत अरोड़ा नें बहुत उम्दा संवाद लिखे हैं।अजय देवगन ने राजस्थानी किरदार बहुत ही सटीक पकड़ा है और एक्टिंग ज़बरदस्त है। इमरान हाशमी
 ने भी अपने किरदार को सटीक अंजाम दिया है. इलियाना डी क्रूज ने भी काफी हटकर काम किया है। संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल का काम भी उम्दा  है।
फिल्म का गाना रश्के कमर सुपर हिट है और पिया मोरे वाला गीत भी बढ़िया है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर दमदार है। साथ ही डायरेक्शन ,कैमरा वर्क ,लोकेशंस बहुत ही ग़ज़ब हैं।एक्शन सीक्वेंस भी जबरदस्त हैं.
माइनस पॉइंट :
फिल्म का फर्स्ट हाफ अच्छा है लेकिन  कहानी काफ़ी कमज़ोर है ,सेकंड हाफ में कहानी और भी खींचती चली जाती है, कहने को और भी क्रिस्प किया जा सकता था क्योंकि सब्जेक्ट दिलचस्प था. बहुत ही काल्पनिक कथा है जिसकी वजह से से रियलिटी को टच कर पाने में भी असफल है.
फिल्म के लंबे लंबे चेस सीक्वेंस  की करेक्ट एडिटिंग होनी बहुत ज़रूरी थी। स्क्रीनप्ले भी कमजोर है.
कमाई :
ट्रेड पंडितों के मुताबिक़ फिल्म का बजट 80 करोड़ के लगभग बताया जा रहा है और देश विदेश मिलाकर इसे 3242 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जाने वाला है। खबर है की प्रोड्यूसर्स पह्ले से ही प्रॉफिट में हैं और वीकेंड बड़ा होने की भी उम्मीद है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive