By  
on  

Movie Review 'डैडी': कहानी है कन्फ्यूजन भरी

'डैडी' की कहानी अहलूवालिया और अर्जुन रामपाल ने लिखी है. गवली को एक पारिवारिक इंसान दिखाया गया है, जो कि हालात की वजह से एक पीड़ित बन जाता है, आखिर कैसी है ये फिल्‍म, एक नजर समीक्षा पर...

कहानी
यह कहानी अरुण गुलाब गवली (अर्जुन रामपाल) की कहानी है, इसमें ये दिखाया गया है कि किस तरह से मुंबई के भायखला इलाके की एक चॉल से शुरू होकर उसे 'डैडी' पुकारा जाने लगा, यही इस फिल्म के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गई है. अरुण के ऊपर मर्डर केस, हिंसा, कोर्ट केस साथ ही परिवार की स्थिति और इलाके के लोगों के साथ बिताए गए पलों को भी दर्शाया गया है. फिल्म में इंस्पेक्टर विजयकर नितिन (निशिकांत कामत) और मकसूद
(फरहान अख्तर) का भी अहम रोल है. अंततः क्या होता है, इसका पता आपको थिएटर तक जाकर ही चल पायेगा.

माइनस पॉइंट
फिल्म की कहानी काफी कमजोर है और दर्शाने का ढंग भी बहुत कन्फ्यूजिंग है, 80 और 90 के दशक की कहानी के साथ साथ वर्तमान के हिस्सों को भी दर्शाया गया है जो की कहानी की रफ्तार में और भी ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करते हैं. साथ ही साथ फिल्म की कास्टिंग काफी हिली डुली है. एक तरफ इंस्पेक्टर के रूप में डायरेक्टर निशिकांत कामत है जो कि कही कहीं रोल को सटीक निभाते हुए नजर आते है पर फरहान अख्तर को मकसूद के रूप में लेना, पूरी तरह से मिस्कास्टिंग लगती है. दरअसल फिल्म में अरुण गवली का ना ही गैंगस्टर और ना ही रॉबिनहुड वाला रोल न्यायसंगत हो पाया है. स्क्रीनप्ले पर और भी ज्यादा काम किया जाता, तो फिल्म और भी बेहतर लगती.

प्लस पॉइंट
अर्जुन रामपाल का लुक बहुत अच्छा है और उन्होंने अरुण गवली का लुक बड़े अच्छे से अख्तियार किया है साथ ही उनके करियर का सबसे अच्छा रोले उन्होंने इस फिल्म के साथ निभाया है. फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, राजेश श्रृंगारपुरे, आनंद इंगले और बाकी एक्टर्स का काम भी बढ़िया है. तो अर्जुन रामपाल के बहुत बड़े फैन हैं तो एक बार जरूर देख सकते हैं. फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है और संगीत भी अच्छा है.

कमाई
फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग के साथ बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है जिनमें 13 करोड़ फिल्म की कॉस्ट और 7 करोड़ मार्केटिंग और प्रोमोशन में
खर्च किये गए हैं. इसे 1000 से ज्‍यादा स्क्रींस में रिलीज भी किया जाना है. देखना बेहद खास होगा की वीकेंड के दौरान ये फिल्म कितना बिजनेस करती
है.

  • हम देते हैं फिल्‍म को 1 स्‍टार.

Recommended

PeepingMoon Exclusive