By  
on  

MOVIE REVIEW: 'सिमरन' है कम, कंगना में दिखा दम

कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने लोगों के मन में काफी जिज्ञासा पैदा कर दी थी. इस फिल्म से उम्मीद है कि ये कामयाब रहेगी. अपूर्व असरानी और कंगना रनौत ने कहानी को काफी साधारण रखी है.

प्लस पॉइंट
यह कहानी अमेरिका में रहने वाली तलाकशुदा लड़की प्रफुल पटेल (कंगना रनौत) की है जो अपने माता पिता के साथ रहती है और हाउसकीपर के रूप में होटल में काम करती है, उसके माता पिता चाहते हैं की वो दोबारा शादी कर ले लेकिन उसका मन अब रिश्तों से उठ चुका है, जब वो अपनी दोस्त से मिलने लॉस वेगास जाती है तो वहां एक जुआखाने में एक बार तो जीतती है लेकिन उसके बाद बहुत सारा पैसा हार जाती है, यहां तक की कुछ लोगों से कर्ज लिया हुआ पैसा भी हार जाती है और अब वो लोग उस पैसे की भरपाई प्रफुल से करवाना चाहते हैं, जिसके लिए प्रफुल लूटपाट का काम शुरू कर देती है, अमेरिका में बैंक लूटने लगती है. इसी बीच उसके घरवाले एक लड़के के साथ उसका रिश्ता भी करवाना चाहते हैं, बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं.

माइनस पॉइंट
फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प था लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे वैसे एक अच्छी कहानी की तलाश एक ऑडियंस के तौर पर हम करने लगते हैं लेकिन हमें वो नहीं मिल पाती और अंततः निराशा ही हाथ लगती है. फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी बांध के रखता है लेकिन इंटरवल के बाद का पार्ट बहुत ज्यादा निराश करता है और क्लाइमेक्स बेहतर हो सकता था. फिल्म में कहीं-कहीं हंसी आती है, मनोरंजन के कई पल और भी हो सकते थे. फिल्म का वन लाइनर बहुत बढ़िया था जिस पर बड़े अच्छे तरीके से खेला जा सकता था लेकिन शायद वही कर पाने में मेकर्स असफल रहे. फिल्म का
कोई गीत भी ऐसा नहीं है जो रिलीज से पहले हिट रहा हो और सिंगल रहने दे वाला गाना लास्ट के क्रेडिट में रहता है. कंगना के अलावा फिल्म की बाकी कास्टिंग और बेहतर की जा सकती थी. कई ऐसे सीन हैं जिनकी जरूरत नहीं थी और वो बड़े ही जबरदस्ती से ठूंसे हुए दिखाई देते हैं. फिल्म में बहुत सारा हिस्सा अंग्रेजी में है जिसकी वजह से मल्टीप्लेक्स की ऑडियंस को ही ये फिल्म ज्यादा पसंद आ सकती है.

कमाई
फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है जिस में से प्रोडक्शन कास्ट 20 करोड़ और प्रोमोशन में लगभग 10 करोड़ रुपये लगाए गए हैं. फिल्म 1800 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज की जाने वाली है. वीकेंड काफी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले कर सकता है बाकी वर्ड ऑफ़ माउथ फिल्म को और भी आगे ले जा सकता है.

हम देते हैं फिल्‍म को 2 स्‍टार.  

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive