By  
on  

'हिचकी' है कमाल, रानी का कैमबैक मचा सकता है धमाल

लगभग चार साल बाद रानी मुखर्जी फिल्म 'हिचकी' से पर्दे पर वापस लौटी हैं. रानी की आखिरी फिल्म 'मर्दानी' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान परिवार के ऊपर लगा दिया था. आज स‍िनेमाघरों में रिलीज 'हिचकी' में अपनी एक्‍ट‍िंग से रानी से साब‍ित कर द‍िया है क‍ि एक्‍टर हमेशा एक्‍टर होता है. चाहे वो क‍ितने द‍िन बाद भी पर्दे पर वापस लौटे.

फिल्‍म की स्‍टोरी-
हिचकी एक लड़की की कहानी है, जो जिंदगी में हुए एक बहुत बड़े नुकसान को मौके में तब्दील करती है. लड़की को बार-बार हिचकी (टॉरेट सिंड्रोम) आती है. वह टीचर बनना चाहती हैं लेकिन उसे ये कहा जाता है कि टीचिंग में उसके लिए जॉब मिलना बहुत मुश्किल है. इसके बाद जब उसे एक मौका मिलता है तो किस तरह वह खुद को प्रूव करती है.

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर-
रानी का अभिनय कमाल का है. अपने किरदार के साथ रानी ने पूरा जस्‍टिस किया है. वहीं इसके साथ ही फिल्म में सचिन पिलगांवकर, सुप्रिया पिलगांवकर नीरज कवि भी बढ़िया अभिनय करते हुए नजर आते हैं वही 14 बच्चों की कास्टिंग में हर्ष मायर और बाकी सभी बच्चे सहज अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं. पर सबसे पावरफुल रानी ही लगती हैं. फिल्म की कहानी अंत तक बांधे रखती है. हालांकि, क्लाइमेक्स थोड़ा और मजेदार हो सकता था.

फ‍िल्‍म का बजट-
फिल्म के बजट की अगर बात की जाए तो लगभग 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें 12 करोड़ रुपए प्रोडक्शन कॉस्ट और 8 करोड़ रुपए फिल्म के मार्केटिंग और प्रमोशन में लगाए गए हैं. इसी के साथ फिल्म रिलीज से पहले ही इस के सैटेलाइट राइट्स सोनी टीवी को और इस के डिजिटल राइट्स एमेजान प्राइम को बेचे जा चुके हैं जिसकी वजह से अच्छी खासी कमाई फिल्म की रिलीज से पहले ही हो चुकी है.

फ‍िल्‍म के कलाकार-
रानी मुख़र्जी, नीरज कबी,सचिन पिलगांवकर, सुप्रिया पिलगांवकर, हर्ष मायर हैं.

फ‍िल्‍म का म्‍यूजिक-
इस फ‍िल्‍म का म्‍यूजिक कमजोर है. म्‍यूजिक ऑडियंस को इंप्रेस करने में सफल साबित नहीं हुआ. फिल्म में दो-चार अच्छे गाने भी हो सकते थे, पर गानों पर कम ध्‍यान द‍िया गया. हालांकि कुछ गानों पर रानी कभी बच्चों के साथ झूमती-गाती नजर आई हैं.

स्‍टार-
3 स्टार

https://www.youtube.com/watch?v=q3BWnNM2YSQ

Recommended

PeepingMoon Exclusive