By  
on  

Movie Review: टाइगर के जबरदस्‍त एक्‍शन की दहाड़ है 'बागी 2'

अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘बागी-2’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मेन लीड में हैं. टाइगर और दिशा पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पहले उन्हें एक गाने में एक देखा गया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘बागी-2’ साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है. फिल्म बागी तेलुगु फिल्म ‘क्षणम’ का रीमेक है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.

फिल्‍म की स्‍टोरी-
फिल्म की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और नेहा (दिशा पाटनी) की है, रॉनी ने आर्मी ज्वाइन कर ली है और किन्ही कारणों से उसे नेहा के कहने पर गोवा वापस आना पड़ता है जहां नेहा की जानने वाली रिया नामक लड़की को किडनैप कर लिया जाता है. इस मामले की शिनाख्त में रॉनी की मुलाकात उस्मान भाई (दीपक डोबरियाल), डीआईजी शेरगिल (मनोज बाजपेयी), एलएसडी रणदीप हुड्डा से सिलसिलेवार घटनाओं के बीच होती है. कहानी में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं जिसमें शेखर (दर्शन कुमार ),सनी (प्रतीक बब्बर) की भी एंट्री होती है, क्या अंतर रिया मिल पाती है या नहीं और फिल्म का रिजल्ट क्या निकलता है इसके बारे में आपको थिएटर तक जाकर ही पता चल पाएगा.

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर-
फिल्म की सबसे लाजवाब बात इसका बेहतरीन एक्शन और संवाद है. साथ ही साथ मनोज बाजपेयी रणदीप हुड्डा की मौजूदगी फिल्म को और निखारती है. रणदीप हुड्डा का स्टाइल वहीं मनोज बाजपेयी का सरप्राइज़ कहानी में आपकी दिलचस्पी बनाकर रखता है. फिल्म के एक्शन की कोरियोग्राफी, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी बहुत बढ़िया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ की अब तक की सर्वोच्च परफॉर्मेंस कही जा सकती है, दीपक डोबरियाल ने जिस तरह से एक
हैदराबादी किरदार को निभाया है वह काबिले तारीफ है. दर्शन कुमार और दिशा पाटनी ने भी ठीक-ठाक काम किया है. समय-समय पर आने वाले आतिफ असलम के गाए हुए गाने के हिस्से भी कहानी को दिलचस्प बनाते हैं. फिल्म में कई ऐसे पल है जब सीटीयों और तालियों के साथ साथ आपके चेहरे पर मुस्कान भी आती है. मुंडिया तू बचके रही वाला गीत काफी बढ़िया है.

फ‍िल्‍म का बजट-
फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ बताया जा रहा है जिनमें से 60 करोड़ की प्रोडक्शन कॉस्ट है और लगभग 15 करोड़ फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग पर लगाए गए है. भारत में इस फिल्म को लगभग 350 स्क्रीन्स और विदेश में 625 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है इस फिल्म को लगभग 45 देशों में एक साथ रिलीज किया जा रहा है तो एक तरह से कह सकते हैं कि पूरे विश्व में यह फिल्म 4125 स्क्रीन पर रिलीज होगी.

फ‍िल्‍म के कलाकार-
टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा ,प्रतीक बब्बर, दीपक डोबरियाल, अहमद खान

फ‍िल्‍म का म्‍यूजिक-
म्‍यूजिक के मामले में बागी 2 थोड़ा निराश करती है. फ‍िल्‍म में जैकलिन फर्नांड‍िस का आइटम सॉन्‍ग - एक दो तीन का रीमिक्‍स भी है. भले ही सितारों ने जैकल‍िन के डांस मूव्‍स और गणेश आचार्य की कोर‍ियोग्राफी की तारीफ की हो लेकिन करीब 3 दशक से माधुरी दीक्ष‍ित के इस गाने को दिल में बसाए दर्शक रीमिक्‍स को पचा नहीं पा रहे हैं. बड़े पर्दे पर भी गाना प्रभावित नहीं करता है. वहीं एक लव स्‍टोरी में एक अदद रोमांटिक गाने की कमी भी खलती है.

स्‍टार-
3

https://www.youtube.com/watch?v=jMZTZsJNruk

Recommended

PeepingMoon Exclusive