साल 2011 में जब 'डेली बेली' फिल्म आई थी, तो उस वक्त डायरेक्टर के तौर पर अभिनय देव ने कदम रखा था और इस फिल्म के बाद उनकी तारीफ भी बहुत हुई थी. लेकिन उसके बाद जब अभिनय ने गेम और फोर्स 2 जैसी फिल्में बनाई, तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि यह वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने डेली बेली बनाई थी. वैसे अभिनय देव विज्ञापन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है और अब उन्होंने एक अलग तरह की स्क्रिप्ट पर फिल्म ब्लैकमेल बनाई है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी देव (इरफान) और रीना (कीर्ति कुल्हाड़ी) से शुरू होती है. दोनों पति-पत्नी हैं, दोनों की शादी को कई सालहो गए हैं. देव एक विज्ञापन इंडस्ट्री में काम करता है, जिसकी वजह से उसे ऑफिस से घर जाने में बहुत देर भी लग जाया करती है, वहीं दूसरी तरफ रीना हाउसवाइफ है. एक दिन देव ऑफिस से घर पहुंचता है तो देखता है कि रीना अपने दोस्त रंजीत (अरुणोदय सिंह) के साथ हमबिस्तर है. वैसे रंजीत पहले से ही डॉली वर्मा( दिव्या दत्ता) के साथ ब्याह रचा चुका है, लेकिन अक्सर रीना से मिलने चला जाया करता है. देव जब रीना को रंजीत के साथ देखता है तो उसके दिमाग में तीन ख्याल आते हैं, पहला कि वह रीना को मार दे, दूसरा रंजीत कुमार को मार दे या तीसरा वह दोनों को ब्लैकमेल करे. आखिरकार देव ब्लैकमेल करने का रास्ता चुनता है और उस के दौरान कहानी में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं. अंततः एक निष्कर्ष निकलता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर-
फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है. जिस तरह से अभिनय देव में एक अलग तरह के विषय को चुनते हुए पूरी कहानी दर्शाने की कोशिश की है, वह काबिले तारीफ है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है और समय-समय पर आनेवाले गाने भी फिल्म को आगे ले जाते हैं. शूटिंग, डायरेक्शन, लोकेशन, कैमरा वर्क अच्छा है. साथ ही साथ फिल्म के जो किरदार हैं वह कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं. फिल्म में इरफान खान ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है. उन्होंने इस बार डायलॉग्स से नहीं, बल्कि अपने अभिनय से फिल्म की कहानी समझायी है. अभिनेता प्रद्युमन सिंह ने भी अच्छा काम किया है, वहीं दिव्या दत्ता भी अपने अभिनय से आपको सरप्राइस देते हुए नजर आती हैं, पत्नी के रुप में कीर्ति कुल्हाड़ी का काम बढ़िया है, अरुणोदय सिंह और बेहतर अभिनय कर सकते थे या उनकी जगह कोई और बेहतर ऑप्शन लिया जा सकता था. गजराज राव के साथ-साथ बाकी किरदारों ने भी अच्छा काम किया है.
कमजोर कड़ी
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी अवधि है जो कि 2 घंटे 20 मिनट की है. लेकिन इसके बाद भी फिल्म बहुत बड़ी लगती है. इसकी एडिटिंग और भी बेहतर रूप से की जा सकती थी, इससे फिल्म और भी क्रिस्प हो सकती थी. फिल्म के गाने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, कुछ सुपरहिट गाने होते तो शायद फिल्म और भी बेहतर लगती. फिल्म का सब्जेक्ट बहुत अच्छा था, जिस पर और भी बेहतर स्क्रीनप्ले लिखा जा सकता था.
फिल्म का बजट-
फिल्म का बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है और इसे एक अच्छी और बड़ी रिलीज मिलने की उम्मीद है. वर्ड ऑफ माउथ सही रहा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी.
फिल्म के कलाकार-
इरफान खान, कीर्ति कुल्हाड़ी, दिव्या दत्ता, प्रद्युमन सिंह, अरुणोदय सिंह, गजराज राव
Rating: 3 Moons
https://youtu.be/iymXxmXhLLw