By  
on  

MOVIE REVIEW: औसत फिल्म है 'बियॉन्ड द क्लाउड्स'

ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी ने भारत की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म बनाई है जिसका नाम है बियॉन्ड द क्लाउड्स, इस फिल्म के माध्यम से जहां एक तरफ अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हिंदी फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साउथ की अभिनेत्री मालविका मोहनन ने भी बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ कदम रखा है. आखिर कैसी बनी है यह फिल्म ,आइये रिव्यू करते हैं -
फिल्म की कहानी
कहानी मुंबई के चाल में रहने वाले आमिर( ईशान खट्टर) से शुरू होती है जो कि एक जगह से दूसरी जगह ड्रग्स पहुंचाने का धंधा करता है. आमिर के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो जाता है जिसकी वजह से तारा( मालविका मोहनन) उसे अपने घर ले आती है और छोटे भाई की तरह पालती है हालांकि तारा के द्वारा आमिर को घर ले आना उसके पति को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता.ऐसे में कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन तारा को पता चलता है कि आमिर ड्रग्स का धंधा करता है और किन्हीं कारणों से तारा जहां काम करती है वहां के इंसान को तारा घायल कर देती है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता है और इस वजह से तारा को जेल में भी जाना पड़ता है. अब एक तरफ आमिर की जिंदगी में तारा को बचाने की जिम्मेदारी आती है तो वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल में भर्ती इंसान की गवाही तारा को छुड़ा सकती है और इसी बीच उस शख्स के परिवार के लोग भी हॉस्पिटल आ जाते हैं जहां उनकी मुलाकात आमिर से होती है. अंततः क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर
माजिद मजीदी की एक खासियत है कि वह हमेशा से ही अहम मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं इस बार उन्होंने मुंबई की चाॅल में रहने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घटने वाली घटनाओं को दर्शाने का प्रयास किया है. वैसे तो माजिद को हिंदी भाषा का ज्ञान नहीं है लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस कहानी के माध्यम से अपनी बात कहने की कोशिश की है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने मुंबई को एक अलग तरह से दर्शाने की कोशिश की है, सिनेमेटोग्राफी लोकेशन कमाल का है, अभिनेत्री मालविका मोहनन का काम जबरदस्त है और कुछ ऐसे सीन भी आते हैं जहां वह अभिनय के माध्यम से काफी प्रभावित करती है. वही ईशान खट्टर ने बाकी सब कलाकारों जैसे प्रशांत कुमार इत्यादि के साथ सहज अभिनय किया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है.
कमजोर कड़ी
इस फिल्म में आपको बॉलीवुड का तड़का या मसाला नहीं मिलने वाला है साथ ही कोई भी ऐसा गीत नहीं था जो रिलीज से पहले सुपरहिट हो पाया हो. इसी के साथ फिल्म की कहानी भी कोई ऐसी कहानी नहीं है जिसे आपने पहले कभी न सुना हो या कह सकते हैं कि वही पुरानी कहानी उसी ढंग से सुनाने की कोशिश की गई. फिल्म का क्लाइमेक्स भी शायद काफी लोगों को पसंद ना आए.
क्या करेगी कमाई?
यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी एक खास तरह की ऑडियंस है. देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड वर्ड ऑफ माउथ के साथ यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
स्टार कास्ट: ईशान खट्टर, मालविका मोहनन, प्रशांत कुमार
रेटिंग: 2.5

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive