By  
on  

Broken But Beautiful 3 Review: एंग्री यंग मैन के रूप में सिद्धार्थ और सच्चे प्यार की तलाश कर रही सोनिया राठी ने डिजिटल डेब्यू सीरीज में दी 'एक नंबर' परफॉर्मेंस 

अगस्त्य राव जो कि एक गर्म दिमाग वाला आवेगी थिएटर डायरेक्टर है उसके लिए लव का मतलब ग्लैमराइज्ड चार शब्द है. दूसरी तरफ रूमी देसाई है जिसके पास सभी आर्थिक विशेषाधिकार है लेकिन प्यार से वंचित है. जब दोनों एक- दूसरे से टकराते है तो चिंगारी के अलावा और कुछ नहीं निकलता. 

एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' का आज अल्ट बालाजी x एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हुआ है और यह सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी को डिजिटल दुनिया से परिचित करवाता है. प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित, 10-एपिसोड के वेब शो को बहुत ही सरलता से रियलिस्टिक एक्टिंग के साथ , इमोशंस, बेहतरीन कास्ट के साथ परोसा गया है. 

सीरीज की शुरुआत अगस्त्य से होती है जो नशे में इतना धुत होता है कि खुद को भी नहीं संभाल पाता है. वह बताता है की उसका दिल कैसे टुटा. बीते समय में वापस में वापस जाने पर पता चलता है कि उसका दिल कैसे टुटा. हम देखते हैं कि अगस्त्या रूमी से कैसे मिला. एक अमीर और यंग लड़की, रूमी अपने आसपास के लोगों से वेलिडेशन चाहती है क्योंकि उन्होंने कभी भी सच्चे प्यार को एक्सपीरियंस नहीं किया. 

अगस्त्य और रूमी की पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती, फिर भी दोनों के दिल में एक- दूसरे के लिए सॉफ्ट फीलिंग होती है. लेकिन अमीर और मिडल क्लास होने की जो इन्विंसिबल ग्लास है वह दोनों को अलग करती है. अगस्त्य अपना समय और अपनी एनर्जी थिएटर ग्रुप को डेडिकेट करते हैं और रूमी की इच्छा अपने बचपन के दोस्त और प्रेमी ईशान राणा (एहान भट) के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाने की होती है. हालांकि, डेटिंग के मामले में ईशान अपनी गर्लफ्रेंड्स को कपड़े की तरह बदलता रहता है. 

जैसा कि रूमी को लगता है कि सिचुएशन उसके लिए और ज्यादा खराब नहीं होगी. तभी उसकी  छोटी सौतेली बहन मायरा (सलोनी खन्ना) फ्रेम में एंटर करती है. मायरा की फैमिली उसके लिए घर वापसी की पार्टी करती है और अगस्त्य रूमी का मेहमान होता है. लेकिन परिस्थितियों में अचानक आए मोड़ के कारण रूमी अगस्त्य के प्ले के लिए प्रोड्यूसर बनने का फैसला करती है. बदले में अगस्त्य  प्ले में लीडिंग लेडी बनाता है. 

अगस्त्य, प्यार के मामले में जिसकी कोई हिस्ट्री नहीं है, उसे रूमी से प्यार होने लगता है लेकिन रूमी ईशान का प्यार चाहती है और ईशान जो रूमी के बहन के साथ इंटिमेट होने में जरा भी संकोच नहीं करता. क्या रूमी को अगस्त्य के लिए अपने प्यार का एहसास होगा? क्या AgMi का सुखद अंत होगा? क्या उनके टूटे हुए दिल कभी जुड़ पाएंगे? खैर, यह देखने के लिए आपको शो देखना होगा. 

पहले 4 प्रीव्यू एपिसोड में निर्देशक प्रियंका अपने कैरेक्टर्स को अच्छी तरह से सेटल करते है. अगस्त्य से मायरा तक हर किरदार को भलीभांति उकेरा गया है. हालांकि 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' की कहानी नई बोतल में पुरानी शराब की तरह लग सकती है लेकिन जिस तरह से पात्रों और अभिनेताओं ने इसे नेविगेट बनाया है,उससे  ताजगी आती है. कुछ सीन्स जैसे इंटिमेट सीन्स ऐसे लगता है कि कहानी में बहुत जल्दी आ गए. 

'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के एक्टर्स सीरीज की ताकत है. खासकर सिद्धार्थ और सोनिया जिन्हें पहले एपिसोड से ही अपनी शानदार केमिस्ट्री दिखाने का मौका मिला. 'बिग बॉस 13' विनर एक्टर ने 4 साल बाद एक्टिंग में वापसी की और हां वह बेहद सहजता और गरिमा के साथ अगस्त्य के किरदार में जान डालते है. 

सिद्धार्थ की आंखों में जो आत्मविश्वास होता है, उनकी बॉडी लैंग्वेज में स्वैग और उनकी डायलॉग डिलीवरी में ज रवैया है यह साबित करता है कि अगस्त्य  का किरदार सिर्फ उनके लिए बना है. वेब दुनिया में  नए जमाने के एंग्री यंग मैन के रूप में अगस्त्य बन सिद्धार्थ थिएटर और ड्रामा की दुनिया में मिडल क्लास आदमी के स्ट्रगल को  सामने लाते है. फटी हुई जीन्स, चप्पल और हाथ में एक सुट्टा (सिगरेट) पहने अगस्त्य अपने साहस और मुफट नेचर को दुनिया के सामने लाते है. जैसा कि लोग कहते है अनुभव सबसे बड़ा शिक्षक होता है, अगस्त्य रूमी को खुद से प्यार करना और दूसरो से वेलिडेशन न लेना सिखाते है. रूमी को वास्तविकता का आईना दिखाते हुए वह उन्हें आत्मविश्वास देते है. सोनिया जो इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रही है, रूमी के किरदार को ऊपर तक ले जाती है. 

ईशान के रूप में एहान ने शानदार काम किया है. सीरीज में उनका काम देख आप निश्चित रूप से उनसे नफरत करना शुरू कर देंगे और तभी आपको पता चलेगा कि उन्होंने अपना किरदार निभाया है. मायरा के रूप में सलोनी भी अच्छी है. हालांकि शुरूआती चार एपिसोड में वह ज्यादा नहीं दिखाई देती.

म्यूजिक इस फ्रैंचाइज़ी का मैं अट्रेक्शन रहा है.सीरीज के तीसरे सीजन में भी आपको इससे निराशा नहीं होगी. अखिल सचदेवा के 'तेरे नाल' और विशाल मिश्रा के 'तेरी होगीयं' और श्रेया घोषाल-देव नेगी का 'ये क्या हुआ', सभी गाने खूबसूरत हैं.

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल हमेशा से एक प्रोग्रेसिव शो रहा है.शो का तीसरा सीजन भी एक कदम आगे है. सिद्धार्थ के लिए आपको यह शो जरुर देखना चाहिए. वो आपको एक सहज सवारी के माध्यम से अपने प्यार, जुनून और अहसास की दुनिया में ले जाते हैं.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive