2 घंटे 5 मिनट की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में आपको जमकर ग्लैमर, लड़कियों की बॉन्डिंग और खूबसूरत लोकेशन्स देखने को मिलेंगी. इस फिल्म करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर के एकसाथ नजर आए हैं. ये एक एडल्ट कॉमेडी है.
फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी दिल्ली के एक ही स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़कियों से शुरू होती है.फिल्म की कहानी इनकी जिंदगी की उलझनों से वाकिफ कराती है. कालिंदी (करीना कपूर) शादी के झंझटों में फंसी हुई है. शादी करना और रिश्तेदारों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करना उसे अखरता है. लेकिन वह वक्त के साथ बहती जाती है क्योंकि वह प्यार में है. अवनी (सोनम कपूर) को सोलमेट नहीं मिल रहा है. उसकी मां दिन-रात उसके लिए जीवनसाथी ढूंढने में लगी है. साक्षी (स्वरा भास्कर) रिलेशनशिप में बंधने के लिए बनी ही नहीं है और मीरा (शिखा तल्सानिया) एक विदेशी से शादी कर चुकी है.उसका एक बच्चा भी है लेकिन उसकी शादीशुदा जिंदगी में कोई खुशी नहीं है.
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर-
फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जो आधुनिक युग में जिंदगी को पूरी तरह से जीने की कोशिश करते हैं. फिल्म की लिखावट बढ़िया है साथ ही साथ जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है पता ही नहीं चलता है कि इंटरवल कब आ गया. करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया पूरी तरह से अपने किरदारों के साथ न्याय करती हैं. करीना होने वाली बहू के रूप में नजर आती हैं. फिल्म में कई ऐसे वन लाइनर्स हैं जो आपको हंसने पर मजबूर करते हैं. वही डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, लोकेशन आर्ट के साथ कास्टिंग भी बेहतरीन है. फिल्म में बोले जाने वाला लहजा ज्यादातर एडल्ट है जिसकी वजह से फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है.
फिल्म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ट्रेड पंडितों की मानें तो इस फिल्म को एक अच्छा वीकेंड मिलने की संभावना है. हालांकि एडल्ट सर्टिफिकेट होने के कारण एक खास तरह का तबका फिल्म को देख पाने में असमर्थ होने वाला है.
म्यूजिक
फिल्म के गाने सुनने से ज्यादा देखने में अच्छे लगते हैं. ‘तारीफां’ गीत बेहद दिलचस्प है, जिसमें चारों अभिनेत्रियों ने बादशाह की आवाज के साथ लिप सिंक किया है और इसका फिल्मांकन भी काफी रोचक है. इसके अलावा ‘भंगड़ा ता सजदा’ गीत का फिल्मांकन भी बेहद खूबसूरत है.
स्टार-
2.5
कास्ट-
करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास, नीना गुप्ता