साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. उनका इंतजार आज खत्म हो चुका है और पिछले काफी समस से फिल्म पर चल रहे विवाद के बाद आज वर्ल्डवाइड फिल्म को रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म की कहानी-
तिरुनेलवेली का एक गैंगस्टर, जो कि बाद में धारावी का किंग बन जाता है और फिर वह ताकतवर नेताओं और भू माफिया से जमीन को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ता है. फिल्म की कहानी मुंबई के धारावी स्लम पर आधारित है. धारावी स्लम का राजा काला करिकालन (रजनीकांत) है जो यहाँ पर अपने परिवार के साथ रहता है. इस फिल्म में काला के एक छोटे से गांव से धारावी तक पहुंचने की कहानी को इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है. काला धारावी में रहने वाले लोगो के प्रति लड़ता है. सभी लोग चुनाव के दौरान काला को ही वोट देते है, कला की बात सुनते है, काला को ही धारावी का राजा मानते है. काला धारावी में रहने वाले सभी लोगो की मदद करता है. एक दिन धारावी में जरीना (हुमा कुरैशी ) की वापसी होती है और रजनीकांत जरीना को देखकर बहुत खुश हो जाते है. जरीना की भी एक लम्बी कहानी है. जरीना सिंगर मदर है. धारावी में सब कुछ अच्छे से चल रहा होता है इसी बीच लोकल नवभारत राष्ट्रवादी पार्टी के मुखिया हरिदेव अभयंकर (नाना पाटेकर). काला और हरिदेव के बीच दुश्मनी रहती है. दोनों ही एक-दूसरे से दुश्मनी निकालने के पीछे पड़े रहते है.
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर-
कहानी टिपिकल वर्चस्व की लड़ाई , अमीर गरीब के बीच के फासले वाले पैटर्न पर ही बेस्ड है जिससे दर्शक जरूर कनेक्ट करेंगे. फिल्म में नाना पाटेकर और रजनीकांत का मुकाबला देखने लायक है. दोनों के बीच के सीन बस पैसा वसूल लगेंगे, इतना ही समझिए. रजनी को हिन्दी और मराठी में सुनकर उनके फैन्स जरूर खुश होंगे. यहां जिक्र करना जरूरी है कि काला की पत्नी सेल्वी के रूप में ईश्वरी राव और काला के बेटे की गर्लफ्रेंड के रूप में पुयल यानी
अंजली पाटील ने इतनी खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है कि उनसे आपको प्यार हो जाएगा. थीम सॉन्ग पहले से ही फेमस हो चुका है, जिसमें रजनीकांत ने बतौर राइटर डायरेक्टर शानदार परफॉर्म दिया है. कहानी के दौरान महाभारत के कुछ हिस्सों को अच्छे से स्क्रीनप्ले में फिट किया गया है. रजनीकांत डांस करते हुए भी दिखाई देते हैं जो उनके फैंस के लिए ट्रीट है.
फिल्म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और खबरें हैं की रिलीज से पहले ही फिल्म ने 230 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
स्टार-
3.5