राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' का इंतजार दर्शकों के साथ-साथ फिल्म जगत के लोगों को भी था. आज सभी का इंतजार खत्म हो गया है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में 'संजू' का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने अपनी चालढाल और वेशभूषा पर काम करने के अलावा, अपने वजन पर भी काफी काम किया.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाने से शुरू होती है. इसके तुरंत बाद वो अपनी जिंदगी के ऊपर किताब लिखने के लिए वह मशहूर राइटर विनी(अनुष्का शर्मा) से मिलता है और अपनी कहानी बताना शुरू करता है. कहानी सुनील दत्त (परेश रावल) और नरगिस दत्त (मनीषा कोइराला) के घर में 21 साल के संजू( रणबीर कपूर) से शुरू होती है जो रॅाकी की शूटिंग कर रहा होता है. कहानी में संजू के जीवन में क्या-क्या घटनाएं घटी किस तरह से उसका दोस्त कमलेश (विकी कौशल) और पत्नी मान्यता (दिया मिर्जा) उनकी जिंदगी में आए. फिल्म की कहानी में संजय दत्त की जिंदगी को दर्शया गया है. अगर आप संजय दत्त के फैन है और या संजय दत्त को पसंद करते हैं और पूरा उनके सफर को जानना चाहते हैं तो आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर
राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने जिस तरह से फिल्म की पटकथा लिखी है वह तारीफ के काबिल है. फिल्म का डायरेक्शन अद्भुत है जिसके लिए राजकुमार हिरानी जाने जाते हैं और समय-समय पर आने वाले वाकई आप को निजी जिंदगी से भी जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं. कई बार ऐसे इमोशनल पर आते हैं जिस समय थिएटर के भीतर बहुत से लोगों की आंखें नम भी पाई जाती हैं खासतौर से इंटरवल के ठीक पहले का समय. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर , वी एफ एक्स, कास्टिंग कमाल की है, और दीया मिर्जा ,मनीषा कोइराला, बमन ईरानी ने बढ़िया काम किया है. अनुष्का शर्मा का किरदार फिल्म में काफी दिलचस्प है. परेश रावल ने सुनील दत्त का किरदार बखूब निभाया है और एक ऐसे पिता की मनोस्थिति दर्शाई है जिसकी पत्नी कैंसर से जूझ रही है वही बेटे को ड्रग्स की लत लग गई है. फिल्में विकी कौशल ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है और संजय दत्त के दोस्त के रूप में हमेशा खड़े रहने वाले एक सच्चे फ्रेंड का किरदार निभाया है. सिनेमेटोग्राफी लोकेशन और फिल्म का संगीत स्क्रीनप्ले के साथ साथ ही जाता है और फिल्म की रिलीज के बाद यह संगीत और ज्यादा फेमस होगा.
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है ‘संजू’
फिल्म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 14 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. संजू को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है. भारत के अलावा इसे 65 देशों में रिलीज किया गया है. विदेशों में इसे लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ऐसे में इसका टोटल स्क्रीन काउंट 5300 है.
फिल्म के कलाकार
रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, बोमन ईरानी, अनुष्का शर्मा
स्टार
3.5
https://www.youtube.com/watch?v=91s99RCq_hM