By  
on  

MOVIE REVIEW: संदीप स‍िंह के जज्बे की कहानी है 'सूरमा'

पहली बार पर्दे पर एक साथ दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्‍नू नजर आए हैं. डायरेक्‍टर शाद अली भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सूरमा' लेकर आए हैं. संदीप सिंह, हॉकी चैंपियन हैं जो कुछ साल पहले मौत के मुंह से जूझते हुए अपने जादुई कमबैक की वजह से चर्चा में आए थे. संदीप को डॉक्टरों ने जीवन भर के लिए हॉकी खेलने के ल‍िए मना कर द‍िया था, उसके बाद संदीप ने अपनी ज़िंदगी की नई कहानी, खुद लिखी थी जिसे शाद अली ने परदे पर उतारने की कोशिश की है.

फ‍िल्‍म की कहानी
फिल्म की कहानी साल 1994 से शुरू होती है. शाहाबाद के गांव में संदीप सिंह (दिलजीत दोसांझ ) अपने बड़े भाई विक्रमजीत सिंह (अंगद बेदी), पिता (सतीश कौशिक) और माता के साथ रहता है. बचपन में दोनों भाई हॉकी खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन कोच के बर्ताव से नाखुश होकर संदीप हॉकी खेलना नहीं चाहता है. एक दिन संदीप की नजर महिला हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत (तापसी पन्नू) से टकराती है और उससे प्यार हो जाता है. हरप्रीत चाहती है कि संदीप हॉकी खेले और देश के लिए वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले. इस वजह से संदीप हॉकी खेलना शुरू कर देता है. इसमें उसके बड़े भाई विक्रमजीत सिंह का बहुत बड़ा हाथ होता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए संदीप सिंह ट्रेन में बैठते हैं तो उनकी पीठ पर गोली लग जाती है. इसके बाद वो कोमा में चले जाते हैं. जब वो कोमा से बाहर आते हैं, तब उनके शरीर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो जाता है. इसके बाद संदीप सिंह का असली संघर्ष शुरू होता है.

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर
फिल्म का स्क्रीनप्ले कमाल का है, जिसकी वजह से रफ्तार सटीक है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी है और कहानी सुनाने का ढंग कमाल का है. कुछ वाकये आपको सोचने पर विवश करते हैं तो कहीं-कहीं आप इमोशनल भी खुद को पाते हैं. दिलजीत दोसांझ को स्क्रीन पर देखकर लगता है कि वो दिलजीत नहीं बल्कि संदीप सिंह हैं. तापसी पन्नू हमेशा की तरह एक्टिंग के मामले में अपना बेस्ट देती दिखीं हैं. सपोर्टिंग कास्ट के रूप में अंगद बेदी जिन्होंने दिलजीत के बड़े भाई का किरदार निभाया है, शानदार अभिनय करते नजर आए हैं. उन्होंने अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर दिखाया है. कुलभूषण खरबंदा और सतिश कौशिक की ऐक्टिंग भी अच्छी है. फिल्म में कई गानें हैं.

फ‍िल्‍म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक फिल्म को भारत में लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. वर्ड ऑफ़ माउथ सही रहा तो अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

स्‍टार
4

कास्‍ट
दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, विजय राज, दानिश हुसैन

Recommended

PeepingMoon Exclusive