By  
on  

Movie Review: संवेदनशील मुद्दे और समाज को आईना दिखाती है 'मुल्क'

फ‍िल्‍म 'मुल्क’ एक ऐसे संवेदनशील मुद्दे के बारे में बात करती है, जो पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में है. वह मुद्दा है इस्लाम को आतंकवाद के साथ जोड़ कर देखने का चलन. यूं तो फिल्म में कहानी बनारस की पृष्ठभूमि में है, लेकिन उस कहानी में उठाए गए सवाल वैश्विक हैं.

फिल्म की कहानी
किसी भी फिल्‍म का असली हीरो होता है उसकी कहानी, और निर्देशक अनुभव सिन्‍हा की 'मुल्‍क' में वह सबसे दमदार है. सबसे पहले तो मैं अनुभव सिन्‍हा की इस बात के लिए तारीफ करना चाहूंगी कि उन्‍होंने ऐसे दौर में, जब देश में कई तरह की सांप्रदायिक तनावों की घटनाएं सामने आ रही हैं, उन्‍होंने ऐसे विषय को एक फिल्‍म के तौर पर चुना. कहानी की बात करें तो शुरुआत से लेकर आखिर तक एक जबरदस्‍त स्‍पीड में चलती है. यानी कहीं भी यह फिल्‍म आपको बोझिल होती या डार्क होती नहीं लगती. हर खुशी को, हर दर्द को बिलकुल नपे-तुले अंदाज में दिखाया गया है और वह फिल्‍म में कुछ ऐसे मौजूद हैं कि आप फिल्‍म के हर इमोशन को महसूस कर पाएंगे. इस कसे हुए निर्देशन के लिए अनुभव सिन्‍हा की तारीफ तो बनती है.

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर
अनुभव सिन्हा ने फिल्म की कहानी लिखी है जो काफी जोरदार है. समाज की सोच के अनुसार ही फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा गया है. यह सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है जो कहीं न कहीं सोचने पर विवश करती है. फिल्म के संवाद हार्ड हिटिंग हैं. अभिनय की बात करें तो हर एक एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. ऋषि कपूर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए हैं. वहीं आशुतोष राणा और प्रतीक बब्बर भी सहज अभिनय करते हुए दिखे हैं. तापसी पन्नू ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बेहतरीन अदाकाराओं में एक माना जाता है. मनोज पाहवा ने कमाल का काम किया है, वहीं पुलिस के रोल में रजत कपूर और जज के रोल में कुमुद मिश्रा का भी काम बहुत बढ़िया है. नीना गुप्ता और बाकी कलाकारों ने भी सहज ही अभिनय किया है. फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कहानी में फ्लो है. बनारस को भी बड़े अच्छे तरीके से दर्शाया गया है जो कि इस कहानी का अहम हिस्सा है. बनारस जैसे शहर में रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले क्रियाकलापों को भी अच्छा चेहरा मिला है. समय-समय पर ऐसे भी पल आते हैं जब दर्शक इमोशनल होने के साथ-साथ तालियां बजाते दिखते हैं.

फ‍िल्‍म का बजट
फिल्म का बजट लगभग 25 से 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मुल्क के साथ ही इरफान की 'कारवां' और अनिल कपूर की 'फन्ने खान' जैसी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं. देखना बेहद खास होगा कि दर्शक किस तरह से मुद्दों पर आधारित एक संवेदनशील कहानी को पसंद करते हैं.

स्‍टार
4

Recommended

PeepingMoon Exclusive