इरफान जैसे दमदार एक्टर की फिल्म 'कारवां' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को देखने का उत्साह देखने बन रहा था. इस फिल्म में इरफान के अलावा दुलकर सलमान, मिथिला पालकर, कृति खरबंदा स्क्रीन शेयर करते नजर आये हैं. इस फिल्म को आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. पढ़िए इसकी समीक्षा:
फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी शुरू होती है अविनाश (दुलकर सलमान ) को आई एक फ़ोन कॉल से, जहां उसे बताया जाता है कि उसके पिताजी की डेथ खो गई है और कोरियर कंपनी की तरफ से किसी और की डेड बॉडी अविनाश को दे दी जाती है. और फिर वहां से फिर की कहानी में मूड आता है और वहां से वह अपने पिता के डेड बॉडी की तलाश में अपने दोस्त शौकत (इरफ़ान) के साथ निकल पड़ता है. इस तरह से फिल्म में एक कारवां की शुरुआत होती है. देखते ही देखते इस कारवां में तान्या (मिथिला पालकर) की एंट्री होती है, यात्रा कई जगहों से गुजरते हुए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ती है. अब अविनाश को उसके पिता की सही डेड बॉडी मिलती है कि नहीं कहानी में शौकत और तान्या का किरदार कैसा है. यह सब जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी.
Movie Review: संवेदनशील मुद्दे और समाज को आईना दिखाती है ‘मुल्क’
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:
फिल्म की कहानी किरदार के कारवां पर आधारित है, जिसे बाड़े अच्छी तरह से बिजॉय नाम्बियार ने लिखी है. फिल्म में हुसैन दलाल के संवाद और आकर्ष खुराना का स्क्रीनप्ले भी जबरदस्त है . फिल्म के ट्रेलर से से अधित जोक्स आपको फिल्म में देखने मिलेंगे. वहीं इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाले एक्टर दुलकर सलमान की एक्टिंग इस फिल्म में बेहद कमाल की है. इस तरह सलमान ने इरफान के साथ फिल्म में कमाल की एक्टिंग का नमूना पेश किया है. दूसरी तरफ मिथिला पालकर खूबसूरत हैं. उनमें ऊर्जा की कोई कमी नहीं और उन्हें देखना हमेशा खुशनुमा अहसास देता है. लेकिन इरफ़ान की मौजूदगी फिल्म को अलग लेवल पर ले जाती हैं, जिस तरह से किरदार के साथ साथ संवादों को इरफ़ान ने निभाया है वो जबरदस्त है . बस इतना समझ लीजिए कि जब-जब इरफान खान आते हैं आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाती है. अविनाश अरुण की बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी है, जो फिल्म में कुदरत की हरियाली और आसमानी नीले रंग के खूबसूरत तालमेल को कैमरे में कैद करती है. फिल्म की लेंथ 2 घंटे की है जो देखने में काफी आसान और मजेदार है.
मून:
इरफान के साथ दुलकर सलमान और मिथिला पालकर के इस कारवां को हम 5 में से 3.5 मून देते हैं.