By  
on  

Movie Review: अनिल-राजकुमार की कमाल की एक्टिंग पर कहीं भारी न पड़ जाए कमजोर कहानी

डायरेक्टर अतुल मांजरेकर द्वारा बनाई गयी फिल्म 'फन्ने खां' उम्मीदों, सपनों और रिश्तों के बीच बुनी गई है. बेल्जियम की फिल्म 'एवेरीबडी इज फेमस' से प्रेरित यह हिंदी फिल्म है. जिसमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार दिखेंगे. आखिरकार कैसी बनी है फिल्म, आइए समीक्षा करते हैं..

फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी टैक्सी ड्राइवर प्रशांत उर्फ़ फन्ने खां (अनिल कपूर) की है. जो की एक बड़ा गायक बनना चाहता था पर नहीं बन सका. उसकी बेटी लता (पीहू संद) में टेलेंट है परंतु वह मोटी और बेडौल है. लोग आवाज से ज्यादा उसके जिस्म पर टिप्पणी करते हैं. इसी बीच कहानी में ट्विस्ट तब आता है. जब फन्ने, अधीर (राजकुमार राव) मिलकर मशहूर सिंगर बेबी (ऐश्वर्या राय बच्चन) को किडनैप करता है. क्या फन्ने अपना सपना पूरा कर पायेगा? उसे क्या क्या झेलना पड़ता है, ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

फन्ने खां का नया गाना अच्छे दिन हुआ रिलीज़, लता मंगेशकर ने की तारीफ

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:

अनिल कपूर ने अपने पिता के किरदार को दमदार तरीके से स्क्रीन पर पेश किया है. इसके अलावा उनकी इमोशन के साथ परिवार के किरदारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है. हॉट सिंगर बेबी सिंह के किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन काफी गॉरजस दिख रही हैं. वहीं फिल्म में राजकुमार राव किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं हैं. फिल्म में अनिल की बेटी के रूप में पीहू संद ने बढ़िया अभिनय किया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है. फिल्म के गाने जहां ठीक ठाक हैं. लेकिन फिल्म देख यह महसूस होता है कि कहानी को और अच्छा बनाने के लिए थोड़ी और ज्यादा मेहनत की जा सकती थी.

फ‍िल्‍म का बजट:

फन्ने खां फिल्म का बजट लगभग 25 से 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. बता दें कि फन्ने खां के साथ ही इरफान की ‘कारवां’ और ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की 'मुल्क' भी रिलीज हो रही हैं. देखना बेहद खास होगा कि लोग कितना इस बाप बेटी की कहानी पर आधारित फिल्म देखना पसदं करते हैं.

मून:

'फन्ने खां' को 5 में से 2.5 मून.

Recommended

PeepingMoon Exclusive