By  
on  

Movie Review: देशभक्त रॉ एजेंट की कहानी है कमल हासन की 'विश्वरूपम 2'

कमल हासन स्टारर 'विश्वरूपम 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें की यह फिल्म कमल हासन द्वारा की गयी फिल्म विश्वरूपम की सिक्वल है. अपने रिलीज से पहले कई विवादों से दो चार हो चुकी इस फिल्म का इंतेजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसकी स्क्रिप्ट कमल ने खुद लिखी है. साथ ही इसका डायरेक्शन भी कमल हासन द्वारा ही किया गया है. इस फिल्म को बहुत सारे रिसर्च करने के बाद बनाया गया है. साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन के अलावा आपको जयदीप अहलावत, राहुल बोस ,पूजा कुमार, शेखर कपूर ,वहीदा रहमान,एंड्रिया जेरेमिया अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी:

फिल्म की कहानी रॉ एजेंट मेजर विशाम अहमद (कमल हासन) जो की एक कश्मीरी है और उसकी पत्नी का नाम निरूपमा (पूजा कपूर ) है. इनकी कहानी शुरुआत तब होती है जब विशाम अलकायदा के मिशन से विश्वरूपम 1 में निकलता है. इस बार भी मिशन के तहत उमर कुरैशी (राहुल बोस) के द्वारा फैलाए गए आतंकवाद को खत्म करना है. इस फिल्म में आपको एक एक कर मिशन के दौरान कई सारे किरदारों की एंट्री देखने मिलेगी. इसके साथ ही आपको फिल्म में एक्शन के साथ ही काफी उतार-चढाव भी देखने मिलेंगे. अब सवाल यह है कि क्या रॉ एजेंट मेजर विशाम अहमद (कमल हासन) उमर कुरैशी (राहुल बोस) द्वारा फैलाए हुए आतंकवाद को खत्म कर पता है की नहीं? जिसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.

Movie Review: अनिल-राजकुमार की कमाल की एक्टिंग पर कहीं भारी न पड़ जाए कमजोर...

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:

इस फिल्म की कहानी आपको कमल हासन के अंदाज में देखने मिलेगी. इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स के अलावा कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिलेंगे. इसके अलावा आपको फिल्म में शानदार सिनेमेटोग्राफी का नमूना देखने मिलेगा. बैकग्राउंड स्कोर और टाइटल सॉन्ग अच्छा है. वहीं फिल्म में कमल हासन द्वारा बोले गए कई डायलॉग्स बेहद दमदार हैं. साथ ही इस उम्र में भी कमल हासन यंग एक्टर्स को हर मामले में टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

फ‍िल्‍म का बजट:

कमल हासन स्टारर 'विश्वरूपम 2' के बजट की अगर हम बात करें तो इसका कुल खर्च लगभग 'विश्वरूपम 2'. यह फिल्म हिंदी भाषा में लगभग 4500 शो मिले हैं. इसके साथ ही फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाने वाली है.

मून:

'विश्वरूपम 2' को 5 में से 3 मून.

Recommended

PeepingMoon Exclusive