By  
on  

Movie Review: भ्रष्टाचार मिटाने निकले शख्स की दमदार कहानी है 'सत्यमेव जयते'

जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यमेव जयते' इस 15 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि जॉन इस फिल्म में एक ऐसे शख्स बने हैं, जो भ्रष्टाचार मिटाने निकला है. फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसमे जॉन अब्राहम का एक्शन का तड़का दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है.

फिल्म की कहानी:

जॉन अब्राहम इस फिल्म में वीर राठौड़ की भूमिका में हैं. जिसकी कहानी की शुरुआत मुंबई से होती है. फिल्म में वीर अपने खास अंदाज में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों को सबक सिखाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हो रही इन सभी घटनाओं की जानकारी पुलिस अफसर शिवांश राठौड़ ( मनोज बाजपेई) को पड़ती है तब वह इन घटनाओं के पीछे की गुत्थी को सुलझाने में लग जाता है, इसी बीच कहानी में शिखा (आयशा शर्मा) की एंट्री होती है. फिल्म बहुत सारे इंटरेस्टिंग ट्विस्ट और टर्न हैं. जो इसका रोमांच बढ़ाते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ फिल्म में कुछ राज हैं जिस से आगे चलकर पर्दा उठता है. अब यह राज क्या है यह जानने के लिए आपको यह दमदार फिल्म देखनी पड़ेगी.

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे कमल हासन

 

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:

फिल्म की कहानी भले ही आपको सिंपल लगेगी लेकिन इसके दमदार डायलॉग आपको इस से जोड़े रखेंगे. फिल्म में एक के बाद एक खास तरह से सिलसिलेवार घटनाएं दिखाए गये हैं, जो की देखना दर्शको के लिए दिलचस्प होगा. वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम हो और उसमे एक्शन ना हो ऐसा हो नहीं सकता. बता दें कि फिल्म का एक्शन जबरदस्त है और जिस तरह से ट्रेलर में एक्शन और डायलॉग दिखाया गया है, उसी तरह का तड़का फिल्म में भी देखने को मिलता है. फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई द्वारा उनका किरदार शानदार ढंग से निभाया गया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया गया स्टाइल अच्छी तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही आयशा शर्मा को भी देखना खास है.

सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के लिए नोरा फतेही करेंगी कोरिओग्राफी

मून:

'सत्यमेव जयते' को 5 में से 3.5 मून.

Recommended

PeepingMoon Exclusive