साल 2016 में मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हैपी भाग जाएगी' ने दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था. डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल और अभय देओल की तिगड़ी लोगों को एंटरटेन करने में सफल रही थी. इसी को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया. आपको बता दें कि इस बार डायरेक्टर मुदस्सर अजीज नई कहानी लेकर आए हैं. ऐसे में आपने पहला पार्ट नहीं देखा है तब भी आप इसे कनेक्ट कर पाएंगे.
फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी किन्ही कारणों से चाइना जा रही प्रोफेसर हरप्रीत कौर (सोनाक्षी सिन्हा) उर्फ़ हैप्पी और अपने पति गुड्डू अली फजल के साथ चाइना में स्टेज शो करने जा रही हरप्रीत कौर (डायना पेंटी) उर्फ हैप्पी से शुरू होती है. वही कहानी में पवन सिंह बग्गा (जिमी शेरगिल )और पाकिस्तान के अफसर अफरीदी (पीयूष मिश्रा) भी हैप्पी की तलाश में चाइना चले जाते हैं. चाइना में खुशवंत सिंह (जस्सी गिल) की मौजूदगी के साथ बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं और हर तरफ सिर्फ हैप्पी के बारे में ही सवाल पूछे जाते हैं. इस बार हैप्पी के भागने के क्या क्या कारण है और किन किन परिस्थितियों में वह उलझती है ,इन सभी बातों का पता आपको फिल्म देख कर चलेगा
क्या है फिल्म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:
फिल्म की कहानी को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है. कॉमेडी पंच आपको समय-समय पर हंसाएंगे. फिल्म की कास्टिंग कमाल की है, जहां एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा ,जिम्मी शेरगिल और जस्सी गिल की मौजूदगी इसे और भी दिलचस्प बनाती है, तो वहीं पीयूष मिश्रा के संवाद और अभिनय से कहानी में मसाला बना रहता है. जिम्मी शेरगिल और पीयूष मिश्रा के बीच की जुगलबंदी कमाल की है. वही फिल्म की लिखावट जोरदार है. अली फजल और डायना पेंटी की वजह से भी फिल्म में कहानी बढ़ती रहती है, अपारशक्ति खुराना भी अलग अंदाज में इस फिल्म में दिखाई देते हैं ,फिल्म का डायरेक्शन ,सिनेमेटोग्राफी और लोकेशंस बढ़िया है.
मून:
3.5
कास्ट:
सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल , पियूष मिश्रा , डेंजिल स्मिथ ,अपारशक्ति खुराना , डायना पेंटी, अली फजल