By  
on  

Movie Review: नहीं चल पाया 'जीनियस' का जादू

गदर एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म बना चुके निर्देशक अनिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'जीनियस' के जरिये अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को अभिनय की दुनिया में उतार रहे हैं. पढ़ें फ‍िल्‍म की समीक्षा...

फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) से शुरू होती है जो मथुरा का रहने वाला है, और किस तरह से पढ़ाई लिखाई के बाद वह भारतीय सुरक्षा के लिए रॉ में काम करने लगता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके कॉलेज के प्यार नंदिनी (इशिता चौहान) से दोबारा होती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब MRS (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एंट्री होती है. एक तरफ प्यार है तो दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा में घात लगाए हुए लोगों से देश को बचाने का काम वासुदेव को मिलता है. कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आते हैं और अंततः क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

फ‍िल्‍म में क्‍या हैं कमज़ोर कड़ियां
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी कहानी , डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले के साथ साथ लगभग पौने तीन घंटे की लेंथ भी है. अनिल शर्मा ,जिस तरह की फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं, शायद आज 21वीं सदी में वो ये फिल्म नहीं है . इस सदी के हिसाब से कहानी बहुत ही कमजोर है और जिस तरह से फिल्मांकन किया गया है, उसमें कोई नयापन नहीं है, और समय समय पर आने वाले गाने इसकी कहानी को और भी कमजोर बना देते हैं. एक बहुत बढ़िया फिल्म बन सकती थी. फिल्म का संगीत भी रिलीज से पहले हिट नहीं हो पाया है इसके साथ ही कहानी दर्शाने का ढंग भी काफी पुराना लगता है. शादी कर सकते हैं कि जो फिल्म अनिल शर्मा बनाना चाह रहे थे शायद वह बन कर सामने नहीं आ पाई है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी पुराने टाइप का है. मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का जैसे कलाकारों को भी सही तरह से प्रयोग में नहीं लाया गया है

फ‍िल्‍म क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:
इस फिल्म को देखने की सिर्फ एक ही वजह हो सकती है और वो है उत्कर्ष का अभिनय. डायलॉग बोलने से लेकर एक्शन तक और डांस से लेकर रोमांस-कॉमेडी आजमाने तक, हर काम में वे बराबर अपरिपक्व दिखाई देते हैं. फिल्म जगत में अभी एक लम्बा सफर तय करना है लेकिन इस बात का परिचय उन्होंने दे दिया है. फिल्म में रोमांस की गुंजाइश भी रखी गई है और बेहद क्लीशे तरीके से ना-ना करते हो जाने वाले प्यार को परदे पर घटते हुए दिखाया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.

मून
1.5

Recommended

PeepingMoon Exclusive