By  
on  

Movie Review: देओल परिवार की तिगड़ी ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' में मचाया धमाल

देओल परिवार के फैंस के लिए साल 2011 में रिलीज फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ मनोरंजन का एक बंपर धमाका था. एक ही परिवार के तीन अलग-अलग पीढ़ियों वाले इन कलाकारों को सिनेमाई परदे पर एकसाथ देखना अनूठा अनुभव था. अब लगभग 5 साल के बाद इसी सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज हुई है.

फ‍िल्‍म की कहानी:
फिल्म की कहानी पंजाब से शुरू होती है जहां वैद्य पूरन सिंह (सनी देओल) अपने भाई काला (बॉबी देओल) और दो बच्चों के साथ रहता है. पूरन सिंह का एक किराएदार भी है जिसका नाम जयवंत परमार (धर्मेंद्र) है. जो पेशे से वकील भी है. पूरन सिंह के पास वज्र कवच नामक आयुर्वेदिक दवा बनाने का फार्मूला है, जिसका काम कई पीढ़ियों से चलता आ रहा है. उस फार्मूले के पीछे मशहूर बिजनेसमैन माफतिया लग जाता है. कहानी में चीकू (कृति खरबंदा) की एंट्री होती है जो कि एक डेंटिस्ट है और सिलसिलेवार घटनाओं में उसकी मुलाकात पूरन सिंह और काला से होती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बिजनेसमैन माफिया अपनी तरफ से पूरण सिंह के ऊपर दवा का फॉर्मूला चोरी करने का केस करता है और कहानी पंजाब से गुजरात पहुंच जाती है. अंततः क्या होता है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

क्‍या है फ‍िल्‍म में खास, जो देखने पर करेगा मजबूर:
धरम पाजी, सनी देओल और बॉबी देओल, तीनों अभिनेताओं ने बढ़िया काम किया है. इसके साथ ही अभिनेत्री कृति खरबंदा ने भी कहानी के मुताबिक ही अभिनय किया है. फिल्म की सबसे बढ़िया बात इसके आखिर में आने वाले गीत में दिखाई देती है जब सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी सिन्हा एक साथ धर्मेंद्र के गाने रफ्ता-रफ्ता पर थिरकते हुए नजर आते हैं. लेकिन कहानी कमजोर होने की वजह से हर एक परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक दिखाई देती है. सनी का एक्‍शन आपको देखने को मिलेगा. सनी ने चलते ट्रक को रोका है, मुक्के मारकर धरती हिलाई है. बॉबी ने ऐतिहासिक ‘सुनो गांववालों’ सीन को दोहराया है. फर्क सिर्फ इतना है कि बॉबी पानी की टंकी की जगह अपने घर की छत पर खड़े थे और ‘गांववालों’ की जगह ‘मोहल्लेवालों’ को संबोधित कर रहे थे.

बॉक्स ऑफिस:
फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसे लगभग 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.

मून:
2.5

स्टार कास्ट:
धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, शत्रुघ्न सिन्हा, असरानी

Recommended

PeepingMoon Exclusive