फिल्म 'लव सोनिया' से निर्माता-निर्देशक तबरेज नूरानी ने पहली बार निर्देशन में कदम रखा है. यह फिल्म 'सोनिया' नाम की एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जिसकी जिंदगी देह व्यापार में फंसने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. इस फिल्म में सोनिया का किरदार निभा रहीं हैं मृणाल ठाकुर. यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वह मराठी फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
कहानी
फिल्म की कहानी भारत के महाराष्ट्र के एक गांव से शुरू होती है जहां पर दो बहने सोनिया( मृणाल ठाकुर )और प्रीति (रिया सिसोदिया) एक साथ रहते हैं. किन्हीं कारणों से इनके पिता (आदिल हुसैन) प्रीति का सौदा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के हिसाब से कर देते हैं. जिसकी वजह से सोनिया परेशान हो जाती है और अपनी बहन की तलाश में अलग अलग शहर और देशों तक जाती है. इस दौरान कहानी में तरह तरह के किरदारों की एंट्री होती है जैसे रश्मि (फ्रीडा पिंटो),
सलमा (डेमी मूर), माधुरी( रिचा चड्ढा), अंजलि (सई ताम्ंहणकर) शिवा (आदिल हुसैन) बलदेव सिंह (अनुपम खेर), मनीष (राजकुमार राव), फैजल (मनोज बाजपेयी) इत्यादि. बहुत सारे उतार-चढ़ाव सामने नजर आते हैं और इसकी वजह से देह व्यापार का एक बहुत बड़ा सरगना भी दिखाई देता है. हर एक किरदार की अपनी पहचान है और कोई इस व्यापार में लिप्त है तो कोई इससे मुक्त होना चाहता है, लेकिन इन सबके बीच क्या सोनिया अपनी बहन प्रीति को ढूंढ पाती है और अंततः क्या होता है, उसे जानने के लिये आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
फिल्म की यह बातें आपको देखने पर कर देंगी मजबूर:
फिल्म की लिखावट जबरदस्त है और कहानी सुनाने का ढंग काबिले तारीफ है फिल्म के संवाद आपको झकझोर देते हैं और देह व्यापार में लिप्त होने की वजह और उनके निराकरण के लिए भी बहुत बड़ा उदाहरण है या फिल्म. फिल्म की कास्टिंग काफी दिलचस्प है और हर एक किरदार अपने आप में सटीक है. फिल्मों में डेब्यू कर रही है रिया सिसोदिया ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया है वही मृणाल ठाकुर ने टाइटल रोल बखूब निभाया है, जिसे देखकर लगता ही नहीं कि ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म की बाकी स्टारकास्ट जैसे रिचा चड्ढा, फ्रीडा पिंटो, सई ताम्हणकर, राजकुमार राव ,मनोज बाजपेयी,अनुपम खेर, आदिल हुसैन ,डेमी मूर ने, अपने अपने किरदारों के हिसाब से बहुत बढिया अभिनय किया है. फिल्म की असली हीरो इसकी कहानी है जिसे देखते वक्त पूरी तरह से लगता है कि इसके पीछे कितना सारा रिसर्च का काम किया गया होगा. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी दिलचस्प है जो की कहानी के संग संग चलता है.
मून
3.5
स्टारकास्ट:
रिया सिसोदिया, मृणाल ठाकुर, सई ताम्हणकर, रिचा चड्ढा, आदिल हुसैन, अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, डेमी मूर.