By  
on  

Movie Review: प्यार-फ्यार का मतलब बताती है 'मनमर्जियां'

डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मनमर्जियां' लेकर आए हैं. फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के अलावा अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में तापसी रूमी, विक्की- डीजे सैंड्स और अभिषेक एक सिख लड़के का किरदार निभा रहे हैं.

क्‍या है फ‍िल्‍म की कहानी
फिल्म की कहानी अमृतसर (पंजाब) की है, जहां विक्की (विक्की कौशल) और रूमी (तापसी पन्नू) का गहरा इश्क है, विक्की हमेशा घर के छज्जे से कूदकर रूमी से मिलने आता है और इस बात का पता पूरे मोहल्ले को होता है, जब इस बात का पता रूमी के घरवालों को चलता है तो वो शर्त रखते हैं की विक्की को रूमी से शादी करनी है तो उसे घर आकर हाथ मांगना पड़ेगा. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूमी की शादी एनआरआई रॉबी (अभिषेक बच्चन) से तय हो जाती है, इस बात को सुनकर विक्की काफी बौखला जाता है, कहानी में कई मोड़ आते हैं और आखिरकार बहुत सारी सिचुएशन से गुजरते हुए, इसे अंजाम मिलता है, जो की आपको फ‍िल्‍म देखकर ही पता चलेगा.

यह बातें आपको फ‍िल्‍म देखने पर कर देंगी मजबूर
अनुराग कश्यप का अपने अंदाज से कहानी दर्शाने का अंदाज अलग है. फिल्म के द्वारा अपने जमाने की मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम को शुक्रिया अदा भी किया गया है. फिल्म में गाने बहुत शानदार हैं. इस फ‍िल्‍म के गाने स्क्रीनप्ले को निखारने में मदद करते हैं. अमित त्रिवेदी, लिरिक्स राइटर शैली और सभी गायक इसके लिए बधाई के पात्र हैं. फिल्म की स्क्रीप्ट आपको अंत तक बांधे रखती है. कई जगह बोल्ड डायलॉग और सीन्स दिखाए गए हैं. विक्की कौशल को एक डीजे के किरदार में दिखाया गया है जो की होश और बेहोशी में अलग अलग जोन में रहता है. विक्की ने ठीक काम किया है. तापसी पन्नू का रूमी का किरदार बहुत बढ़िया है, और इश्क की इन्तेहाँ को उनकी आंखों में देखा जा सकता है.

एक गैप के बाद अभिषेक बच्चन ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और उन्होंने रॉबी का किरदार बखूब निभाया है, जिसके लिए अलग लाग शेड्स की जरूरत थी और वो देखने को मिलती भी है. एक तरह से जो टिपिकल हिंदी रोमांटिक प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्मों के लिए जो भी जरूरी सामग्रियां होती हैं, वो सबकुछ इस फिल्म हैं. गाने, इमोशन, त्वरित एक्शन इत्यादि से भरी फिल्म है. पूरी फिल्म के दौरान 2 लडकियां अलग अलग गानों पर अपनी धुन में डांस करती हुयी नजर आती है, जो की अनुराग कश्यप ने अलग करें की कोशिश की है, हालांकि उनकी देव डी के परदेसी वाले गाने में 2 लड़के एक पब में कुछ उसी तरह का डांस करते हुए दिखाई दिए थे.

मून
3.5

कास्‍ट
तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन ,विक्की कौशल ,अशनूर कौर

Recommended

PeepingMoon Exclusive