By  
on  

Movie Review: शाहिद-श्रद्धा की 'बत्‍ती गुल मीटर चालू' गंभीर समस्या पर डालती है प्रकाश

अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' के डायरेक्‍टर श्रीनारायण सिंह इस बार ब‍िजली के ब‍िल की समस्‍या पर आधार‍ित फ‍िल्‍म 'बत्‍ती गुल मीटर चालू' के साथ दर्शकों के बीच पहुंचे. अभ‍िनेता शाह‍िद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की यह फ‍िल्‍म भारत के छोटे-छोटे कस्बों से जुड़ी बिजली की समस्या और भारीभरकम बिल की इस गंभीर मुद्दे को सटीक तरीके से द‍िखाती है.

क्‍या है फ‍िल्‍म की कहानी:

फिल्म की कहानी उत्तराखंड के टिहरी जिले की है. कहानी तीन दोस्तों सुशील कुमार पंत (शाहिद कपूर), ललिता नौटियाल (श्रद्धा कपूर) और सुंदर मोहन त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) की है. ये एक-दूसरे के जिगरी यार हैं. सुशील कुमार ने वकालत की है, वहीं ललिता डिजाइनर हैं और सुंदर ने एक प्रिंटिंग प्रेस का धंधा शुरू किया है. उत्तराखंड में बिजली की समस्या काफी गंभीर है और ज्यादातर बिजली कटी हुई ही रहती है. सुंदर की फक्ट्री के बिजली का बिल हमेशा
ज्यादा आता है और एक बार तो 54 लाख रुपये तक का बिल आ जाता है. इस वजह से वो शिकायत तो दर्ज करता है, लेकिन उसकी बात सुनी नहीं जाती. एक ऐसा दौर आता है जब वह बेबसी में आत्महत्या कर लेता है. इस वजह से सुशील और ललिता शॉक हो जाते हैं. सुशील अपने दोस्त के इस केस को लड़ने का फैसला करता है. कोर्टरूम में उसकी जिरह वकील गुलनार (यामी गौतम) से होती है. अंततः एक फैसला आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

यह बातें आपको फ‍िल्‍म देखने पर कर देंगी मजबूर:

फिल्म के निर्देशक श्री नारायणसिंह ने फिल्म को अच्छी तरह फिल्माया है. साधारण विषय होने के बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करती है. शुरुआत से लेकर अंत तक यह फिल्म आपको बांधे रखती है. फिल्म में कुछ दृश्य ऐसे भी हैं, जो आपको थोड़े बोरिंग लग सकते हैं. वहीं फिल्म के बेहतरीन संगीत ने इसमें जान डाल दी है. अभिनय की बात की जाए तो मुख्य कलाकार शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर ने शानदार अभिनय किया है. वहीं यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा की ओर से औसत अभिनय देखने को मिला है.

स्टार कास्ट:

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, दिव्येंदु शर्मा, यामी गौतम

मून:

3.5

Recommended

PeepingMoon Exclusive