By  
on  

Movie Review: जबरदस्त एक्टिंग से भरपूर है विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा'

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ इस 28 सितंबर, 2018 यानी कल रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर और उसके गाने बड़े ही मजेदार हैं और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको रिव्यू में बतातें हैं कि यह फिल्म कैसी होने वाली है.

कहानी :

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ की कहानी राजस्थान के एक गांव की है, जहां शशि भूषण (विजय राज) नाम का एक शख्स अपनी दो बेटियों के साथ रहता है. फिल्म में उसकी बड़ी बेटी का नाम चम्पा कुमारी ‘बड़की’ और छोटी बेटी का नाम गेंदा कुमारी उर्फ़ छुटकी होता है. यह दोनों फिल्म में सगी बहने बनी हैं लेकिन इनका किरदार किसी दुश्मन से कम नहीं है. दोनों बहुत ज्यादा एक दुसरे से लड़ाई करती हैं, गाली गलौच के बीच कभी मिट्टी , तो कभी गोबर के बीच युद्ध लड़ती हैं, और अक्सर इन दोनों के बीच की लड़ाई का कारण डिप्पर (सुनील ग्रोवर) ही होता है, जो दोनों का एक दूसरे के खिलाफ कान भरता रहता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों बहने अपने अपने बॉयफ्रेंड यानी बड़की जगन (नमित दास) और छुटकी विष्णु (अभिषेक दुहान) के साथ भाग जाती हैं. लेकिन आखिर में दोनों भाग कर एक ही घर में पहुंच जाती हैं. यानी के दोनों सागे भाईयों के साथ भागती हैं लेकिन उन्हें उस बात की जानकरी पहले से नहीं होती है. अब फिर से एक जगह आने के बाद इन दोनों बहनों की कहानी किस मोड़ पर पहुंचती हैं वह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

यह बातें आपको फ‍िल्‍म देखने पर कर देंगी मजबूर:

फिल्म की कहानी में आपको विशाल भारद्वाज की फिल्मों में मिलने वाले मसाले की झलक देखने मिलेगी. जैसे की इस फिल्म की कहानी पर बहुत लम्बे समय से विशाल काम कर रहे थे, उसके मुताबिक यह फिल्म एंटरटेनमेंट का भरपूर पैकेट है. वहीं फिल्म में बहुत अच्छी तरह से गांव के सीन को दिखाया गया है. फिल्म के डायलॉग्स फिल्म के लोकेशन के मुताबिक एक दम सही तरह से लिखे गये हैं जिसमे आप वहां का एक्सेंट महसूस करते हैं. स्क्रीनप्ले अच्छा है और एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. फिल्म की कास्टिंग बहुत ही बढ़िया है, जिसमे इन दोनों बहनों यानी सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की जबरदस्त एक्टिंग के अलावा अभिषेक दुहान ,सानंद वर्मा और नमित दास ने भी अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. फिल्म में आपको सुनील ग्रोवर का किरदार बहुत पसंद आएगा. हमेशा की तरह वह आपको अपने किरदार में डूबे हुए नजर आएंगे. फिल्म में संगीत कहानी के संग संग जाता है और बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है.

स्टार कास्ट:

सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, विजय राज, सानंद वर्मा, नमित दास, अभिषेक दुहान

मून:

3.5

Recommended

PeepingMoon Exclusive