सिल्वरस्क्रीन पर पहली बार फिल्म 'सुई धागा' में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एकसाथ नजर आई है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया की यह पहली फिल्म है जबकि 'दम लगाके हईशा' के बाद ये फिल्म लेकर लौटे हैं. इस फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी की भूमिका में हैं. वहीं इस से पहले आपने वरुण और अनुष्का को ऐसे देसी अंदाज में नहीं देखा होगा.
कहानी:
फिल्म की कहानी पति पत्नी यानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) की है. जो शादी के बाद आम किसी जोड़े की तरह अपने माता पिता के साथ एक छोटे शहर में रहते हैं. वहीं फिल्म की कहानी के मुताबिक मौजी के दादा जी एक शिल्पकार हुआ करते थे लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद उनके पिता (रघुबीर यादव) को इस काम से घृणा हो गई. अब मौजी को एक सिलाई मशीन की दुकान में बॉय के रूप में रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे हालात होते हैं जिसकी वजह से ममता अपनी तरफ से मौजी को कोई बढ़िया काम करने की नसीहत देती है जहां उसे बार-बार अपने मालिक के तानों को ना सहना पड़े. जिसके बाद मौजी सिलाई मशीन के साथ कामकाज करने की तैयारी करता है. लेकिन इस काम की शुरुआत में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद उन्हें उनकी मंजिल मिल पति है कि नहीं वह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
यह बातें आपको फिल्म देखने पर कर देंगी मजबूर:
फिल्म में कई बातें है जो उसे मजबूत बनती हैं, जैसे उसकी कहानी, किरदार और फिल्म में इस्तेमाल किया गया अहम मुद्दा जो किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खीचने के लिए काफी है. फिल्म के डायलॉग्स साथ ही फिल्म की लोकेशन भी अच्छी चुनी गयी है. साथ ही बता दें कि फिल्म की प्लस पॉइंट इसके इमोशनल सीन्स हैं जिन्हें सही टाइम के साथ फिल्म में दिखाया गया है. बाते करे दोनों स्टार्स यानी वरुण और अनुष्का की एक्टिंग की तो दोनों ही मौजी और ममता के किरदार में दुबे हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह ऐसे कहना गलत नहीं होगा कि दोनों कलाकार एक दूसरे को एक्टिंग के मामले में टक्कर देते नजर आये हैं. रघुबीर यादव ने हमेशा की तरह इस बार भी ग़जब अभिनय किया है. फिल्म की कास्टिंग बढ़िया है.
फिल्म का बजट:
'सुई धागा' का बजट लगभग 30 करोड़ बताया जाता है, इस तरह फिल्म का बजट कुछ ज्यादा नहीं है. इसे लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज भी किया गया है. वरुण धवन की फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने लगी हैं.
मून:
3.5