By  
on  

Movie Review: नवरात्र‍ि की प्‍यारी सी लव स्‍टोरी है 'लवयात्री'

सलमान खान प्रोडक्शन के बैन तले बनी फिल्म 'लवयात्री' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लवयात्रि से आयुष शर्मा और वारिना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में राम कपूर और रोनित रॉय की भी अहम भूमिका है.

फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी गुजरात की पृष्‍ठभूमि पर आधार‍ित है जहां सुश्रुत (आयुष शर्मा) एक गरबा टीचर है. वो नवरात्रि से पहले लोगों को गरबा सिखाया करते हैं. इसी बीच लंदन से एनआरआई मिशेल (वरीना हुसैन) की एंट्री होती है. मिशेल के प्यार में सुश्रुत पड़ जाता है. सुश्रुत, मिशेल को बहुत ज्यादा प्यार करने लग जाता है. इसी बीच मिशेल लंदन वापस लौट जाती है और फिर मिशेल की तलाश में सुश्रुत लंदन तक पहुंचता है. कहानी में ट्विस्ट टर्न्स आते हैं. फिल्म की कहानी में एक तरफ सुश्रुत के पापा यानी राम कपूर हैं तो दूसरी तरफ वरीना के पापा रोनित हैं. परिवार दोनों के प्यार में खड़ा है. क्या सुश्रुत
और मिशेल की जोड़ी मिल पाती है.

फ‍िल्‍म में क्‍या है खास?
फिल्म के लोकेशन और संवाद उच्च तरीके के है. डेब्यू फिल्म में आयुष और वरीना को अच्छी स्क्रिप्ट मिलती तो ये अच्छी फिल्म हो सकती थी. एक तरीके से काफी ढीले स्क्रिप्ट वाली फिल्म है लवयात्री. आयुष और वरीना का प्रदर्शन कमाल का है. फिल्म के बाकी किरदार में कैमियो करते अरबाज और सोहेल बढ़‍िया लग रहा है. राम कपूर और रोनित का भी अभिनय अपनी जगह कुछ हद तक ठीक नजर आता है. फिल्म की एक अच्छी बात इसके गाने हैं. गाने रिलीज से पहले हिट हुए हैं.

बजट
फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है.

कास्‍ट
आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, राम कपूर, रोनित रॉय

स्‍टार
3

Recommended

PeepingMoon Exclusive