फिल्म:तड़प
कलाकारः अहान शेट्टी, तारा सुतारिया, सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा, सुमित गुलाटी
निर्देशक: मिलन लुथरिया
निर्माता: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फॉक्स स्टार स्टूडियोज
संगीत: प्रीतम
कहानी: रजत अरोड़ा
आधारित: अजय भूपति की RX100
रेटिंग: 4 मून्स
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प', अजय भूपति की RX100 की रीमेक से कहीं ज्यादा है. जी हां, अहान में अपने अनुभवी एक्टर पिता सुनील शेट्टी की फाइट्स और स्टंट स्किल्स के गुण तो हैं ही, साथ ही उनमे अपना भी एक अलग स्टाइल और अंदाज है, जिसकी झलक स्क्रीन पर देखी जा सकती है. यंग एक्टर की डेब्यू फिल्म में हम उनके आकर्षक व्यक्तित्व के साथ उनके स्वैग को भी महसूस कर सकते हैं. साथ ही बात करें फिल्म की फीमेल लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया की तो, वह खूबसूरत और यंग हैं, साथ ही फिल्म में उन्होंने दो चुनौतीपूर्ण व्यक्तित्व वाले किरदार को निभाया है.
ईशाना के रूप में अहान, मिलन लुथरिया के रोमांटिक एक्शन ड्रामा में एक उड़ान शुरू करते हैं, जिसे रजत अरोड़ा ने तेलुगु हिट फिल्म RX100 पर आधारित लिखा है. मसूरी के खूबसूरत लोकेशन की झलक के साथ इस कहानी को वही का बताया जाता है. उत्तराखंड में रस्किन बॉन्ड का स्लीपी हिल-स्टेशन है. यहां ईशाना अपनी बाइक पर नजर आता है. जिसे विदेश से लौटी रमीसा (एक हॉट लेकिन ग्रे रोल) के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है, जो वहां के विधायक दामोदर (कुमुद मिश्रा) की बेटी है. वहीं डैडी (सौरभ शुक्ला) के रूप में उन्होंने ईशाना को गोद लिया होता है, जब उसकी उम्र बहुत कम होती है. वह एक जोश से भरा युवा होता है, जो पूरी बस्ती से जुड़ी बुरी परिस्थितियों को लेकर सामने आता है और चीजों को अपने अंदाज से सही करने में यकीन रखता है. हालांकि, वह रोमांच के साथ चीजों को अपने तरीके से एन्जॉय भी करता है.
फिल्म की कहानी किसी रोमांटिक फिल्म से ज्यादा बदले की है. फिल्म में लंदन में पढ़ी-लिखी रमीसा गाँव के रहने वाले ईशाना के साथ एक प्यार का खेल खेलती है, जिसमे वह उसे पूरी तरह से यह भरोसा दिलाती है कि वह उससे उसी की तरह बेहद प्यार करती है और शादी भी करना चाहती है. लेकिन असल में सच यह होता है कि उसकी पहले से ही लंदन में एक लड़के से मंगनी हो चुकी होती है और वह ईशाना को प्यार नहीं बल्कि सिर्फ अपनी हवस के लिए इस्तेमाल कर रही होती है. फिल्म में रोमांटिक सीन्स जितने ही आपको लुभावने लगेंगे, उतना ही दिल को तोड़ देने वाला है ईशाना का दर्द. प्यार पर यकीन रखने वाला ईशाना का दिल सच जानने के बाद टूट जाता है और फिर वह बदले की आग में जलने लगता है. और इस तरह से फिल्म में आप बॉलीवुड के नए एंग्री यंग मैन के रूबरू होंगे, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस से दिल जीत लेगा. फिल्म में किये गए एक्शन तेज और उग्र के साथ रियल टच का एहसास देते हैं.
रमीसा, जिसके पास स्क्रीन पर कम समय है, उसे दो अलग व्यक्तित्व वाले किरदार में देखा जाता है. एक पल के लिए विश्वास करना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाएगा कि कैसे ईशाना से इतना प्यार करने वाली लड़की उसे मरा हुआ देखना चाहती है, जब वह प्यार में मिले धोखे का बदला लेना चाहता है. इस दिलचस्प फिल्म में ड्रामे के साथ हर वह चीज है, जिसे फिल्म लवर्स देखना चाहते हैं. इन सब सीन्स में डैडी, दामोदर और ईशाना के बचपन के दोस्त एलओएल (सुमित गुलाटी) शामिल हैं.
अहान की शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से तारा द्वारा निभाई गई दोहरी भावनाओं वाले किरदार के साथ फिल्म के चौंकाने वाले एन्ड के लिए देखें यह फिल्म. इतना ही नहीं, फिल्म में चारचांद लगाता है अरिजीत का गाना 'तुमसे भी ज्यादा', जो आपको प्यार में विश्वास और उसे मौका देने के लिए प्रेरित करेगा. हालांकि, इसका दूसरा पक्ष आपको यह भी यकीन दिलाएगा की प्यार में बेईमानी भी होती है. ऐसे में हम थ्री मून्स शानदार कहानी, डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक के लिए देते हैं, जबकि चौथा मून डेब्यूटेंट अहान शेट्टी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए देते हैं.
PeepingMoon तड़प को 4 मूंस देता है