By  
on  

Movie Review: डर, रहस्य और रोमांच से भरपूर है 'तुम्‍बाड'

फ‍िल्‍म 'तुम्बाड' एक मिथलॉजिकल हॉरर मूवी है, जिसमें रहस्य है रोमांच है और डर भी है. कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, 'तुम्बाड' इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है.

फ‍िल्‍म की कहानी
फिल्म की कहानी 1918 से शुरू होती है और फिर धीरे-धीरे इस कहानी के अलग-अलग तीन चैप्टर्स को दर्शाया जाता है. सोहम शाह ने विनायक का किरदार निभाया है. विनायक बचपन से ही काफी लालची होता है. उसको महाराष्‍ट्र के तुम्‍बाड गांव में एक खजाने की तलाश होती है. वह खजाने को खोजने की पूरी कोशिश करता है. दूसरे हाफ में दिखाया गया है कि किस तरह विनायक को उसके लालच की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ता है. यह तो कहानी का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है, इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा. कुछ दृश्य ऐसे हैं जब आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

फ‍िल्‍म में क्‍या है खास?
'तुम्बाड' एक बेहतरीन संदेश भी देती है. सोहम शाह ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. सोहम शाह का अभिनय काफी दमदार है और उनके एक्सप्रेशन्स यह बताते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. सोहम शाह की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. कुछ सीन्स में वह अपने अभिनय के द्वारा आपको चौंका देंगे. उन्होंने इस किरदार के लिए कठिन परिश्रम किया है. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट का भी काम काफी अच्छा है. हर किसी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. राही अनिल बारवे और आदेश प्रसाद का निर्देशन बेहतरीन है. फ‍िल्‍म का बैकग्राउंड स्‍कोर कमाल का है.

बजट
यह एक कम बजट की फ‍िल्‍म है. बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इसके साथ 3 हिंदी और एक अंग्रेजी फ‍िल्‍म भी र‍िलीज हो रही है. अब देखना होगा क‍ि बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं.

कास्‍ट
सोहम शाह, रोंजनी चक्रवर्ती, दीप‍क

मून
3.5

Recommended

PeepingMoon Exclusive