By  
on  

Movie Review: रिश्तों की एक नई कहानी है ‘हेलीकॉप्टर ईला’

डायरेक्टर प्रदीप सरकार प्रदीप ने आनंद गांधी के मशहूर गुलराती प्ले 'बेटा कागड़ो' पर आधारित हिंदी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' निर्देशित की है. ये पिल्म एक सिंगल मदर की कहानी है. फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' के जरिए काजोल ने अपनी दमदार एक्टिंग से सिंगल मदर की कहानी को बेहतरीन तरीके से बयां किया है.

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म ईला (काजोल) की है, जो कि एक सिंगल मदर हैं. वो अपने बेटे विवान (रिद्धि सेन) का पालन-पोषण करके उसे बड़ा करती हैं. ईला अपने जमाने की मशहूर सिंगर हुआ करती थीं, लेकिन शादी के बाद ईला अपना करियर छोड़कर बच्चे पर ध्यान दिया. इस दौरान मम्मी को घर पर देखकर विवान, उन्हें आगे की पढ़ाई-लिखाई या जो मन में आए वह करने की सलाह देता है. ईला उसकी सलाह पर विवान का ही कॉलेज ज्वाइन कर लेती है. इस तरह से बार-बार मम्मी का खुद के पीछे पढ़ना विवान को अच्छा नहीं लगता और वह परेशान रहता है. फिर कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आने लगते हैं. मां बेटे के बीच लड़ाई भी होती है. साथ ही कई पहलुओं की तरफ ध्यान भी जाता है.

क्यों देखें फिल्म?
ये एक पार‍िवार‍िक फ‍िल्‍म है. इस फिल्म में बचपन के कई सारे ऐसे पल हैं जो आपको अपने बचपन की याद दिला देंगे. खासतौर से 90 के दशक में होने वाली चीजें ऑटोमेटिक आपकी आंखों पर आ जाएंगी. उस दौर का ज्यादातर हिस्सा म्यूजिक के साथ दर्शाया गया है. रिद्धि सेन ने बेटे के रूप में बढ़िया काम किया है और उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. काजोल के साथ रिद्धि ने हर फ्रेम में अच्छा काम किया है. फिल्म के कुछ गाने कहानी के संग-संग चलते हैं. फिल्म में अनु मलिक, अमिताभ बच्चन, शान, महेश भट्ट जैसे सितारों का कैमियो है.

बजट
फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ है. इस फिल्म के साथ फ्राइडे, तुम्बाड, जलेबी रिलीज होने जा रही है. लेकिन काजोल की मौजूदगी इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिलाने में सफल हो सकती है.

मून
3

Recommended

PeepingMoon Exclusive