समय समय पर हिंदी सिनेमा में भी चलन का समावेश नज़र आने लगता है. इस समय बॉलीवुड एक तरह से बायोपिक का प्रतीक बनता हुआ नजर आ रहा है. इसी प्रतीक के प्रतिमान में एक नयी बायोपिक रिलीज़ हुई है. ये फिल्म है महराष्ट्र के शिवसेना की नीव रखने वाले बाला साहेब ठाकरे के ऊपर. इसमें मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी. जिनकी अपनी अदाकारी के प्रति समर्पण ही इस फिल्म को खास बनाता है. फिल्म में अमृता राव भी नवाज़ के साथ मुख्य किरदार में नज़र आ रहीं हैं.
आइए एक नज़र डालते हैं फिल्म की कहानी पर-
इस फिल्म की शुरुआत ही बाला साहेब की शानदार एंट्री के साथ होती है. जिसमे लोगों की तालियां बजनी तो लाज़मी थी. इसके साथ ही फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है. यानी उनके संघर्ष के दिनों में, जब बाला साहेब को केशव ठाकरे के रूप में जाना जाता था. कैसे वो केशव ठाकरे से ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे बनते हैं फिल्म में उनके पूरे सफ़र को दिखाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने अपने जीवन में कैसे मराठी लोगों को उनका हक दिलाने के लिए आन्दोलन किया था. सच्चाई की कसौटी में कैसे खड़े रहे थे फिल्म में दिखाया गया है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है इसमें रोमांच भी बढ़ने लगता है.
जानिए फिल्म को आप क्यूं देख सकते हैं-
अगर आपकी अपने इतिहास में दिलचस्पी है तो आपके लिए उस पन्ने को समझने में ये फिल्म आपकी मदद ज़रूर कर सकती है. अदाकारी की बात की जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने काफी अच्छा काम किया है. नवाज़ ने बाला साहेब के किरदार के लिए एक एक्टर की पराकाष्ठा को चुनौती देकर उसे पर्दे के लिए समर्पित किया है. अगर आप इस तरह की एक्टिंग के कायल हैं तो पर्दे तक आपको ज़रूर जाना चाहिए. अभिजीत पानसे इस फिल्म के निर्देशक हैं. उन्होंने फिल्म को सही दिशा में ले जाने की भरपूर कोशिश भी की है. फिल्म को इस तरह से फिल्माया गया है कि आप बोर तो नही होने वाले हैं. इस फिल्म को कड़ी डर कड़ी एक संजीदा ढ़ंग से निर्देशक के द्वारा बुनने की कोशिश भी की गयी है. जो काफी हद तक सफल भी है. बाला साहेब जैसे शख्सियत को नज़दीक से समझने के लिए भी आप सिनेमा घरों का रुख कर सकते हैं. अगर हिंदी भाषी प्रदेशों में भी फिल्म के प्रमोशन में ध्यान दिया गया होता तो इस फिल्म की कमाई किसी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म की तरह भी हो सकती थी.
फिल्म की कास्ट-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी,अमृता राव,अब्दुल कादिर अमीन,लक्ष्मण सिंह राजपूत मुख्य किरदार में नज़र आ रहें हैं.
मून-
3 मून