By  
on  

ELKDTAL:सोसाइटी के 'न्यू ऐज रोमांस' का आइना है 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'

सुपरस्टार्स अनिल कपूर, राजकुमार राव, सोनम कूपर और जूही चावला की मल्टीस्टारर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर्स देखकर लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि इसकी कहानी बाकी मसाला मूवीज़ से कुछ हटकर होगी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद इसे एक बेहतरीन ओपन‍िंग न मिल पाए. लेकिन फिल्म नए ज़माने के हिसाब से बनायी गयी है, इसलिए इसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

युवाओं में सोनम कपूर और राजकुमार राव को लेकर भी काफी क्रेज़ है. फिल्म का टाइटल अन‍िल कपूर की पॉपुलर फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' के सुपरहिट गाने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के ऊपर रखा गया है. फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर बाप-बेटी के किरदार में ही हैं और सोनम के अपोज़िट हैं राजकुमार राव. इसके अलावा अनिल कपूर की जोड़ी दिखाई है जूही चावला के साथ. पहले भी कई फिल्मों में अनिल कपूर और जूही चावला साथ काम कर चुके हैं और इनकी केमिस्ट्री को हमेशा सराहा गया है. इनकी जोड़ी का वही जादू आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा. फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. लेकिन सोनम की तारीफ़ इसलिए भी बनती है क्यूंकि उन्होंने इसमें एक बोल्ड रोल को बखूबी निभाया है.

प्लॉट
फिल्म की कहानी समलैंग‍िक र‍िश्तों पर आधार‍ित है. हालांकि बॉलीवुड में यह सब्जेक्ट नया नहीं है, मगर निर्देशक शैली धर चोपड़ा ने इसे बहुत कायदे से परदे पर दर्शाया है. तारीफ़-ए-काबिल बात यह है कि बतौर डायट्रेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म होते हुए भी शैली ने इतना बोल्ड सब्जेक्ट चुना - जिसे कानून ने तो मान्यता दे दी है, मगर समाज ने पूरी तरह नहीं स्वीकारा है. एक अच्छा पहलू यह भी है कि फिल्म में समलैंगिक रिश्तों का मज़ाक न उड़ाते हुए बहुत भावनात्मक तरीके से दिखाया है और कहानी के किरदार के सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर कोई फब्तियां नहीं कसी गयी हैं.

कहानी
स्वीटी (सोनम कपूर) एक साधारण पंजाबी परिवार कि लड़की है, जो अपने पिता बलबीर चौधरी (अनिल कपूर), बीजी (मधुमालती कपूर) और भाई (अभिषेक दुहान) के साथ मोगा में रहती है. लेखक-निर्देशक साहिल मिर्जा (राजकुमार राव) एक नाटक और टैलंट हंट के बहाने स्वीटी के गांव मोगा पहुंंचता है और पहली ही नजर में अपना दिल हार बैठता है. साहिल के साथ मोगा आती हैं छत्रो (जूही चावला). साहिल पूरी तरह स्वीटी पर लट्टू है और उसे रिझाने के लिए कई जतन करता है. लेकिन कहानी मोड़ उस वक़्त लेती है जब स्वीटी साहिल को बताती है कि वो किसी लड़के से नहीं बल्कि कुहू नाम कि लड़की (रेजिना कैसेंड्रा) से प्यार करती है. फिर शुरु होता है असली फैमिली ड्रामा. क्लाइमेक्स मज़ेदार है, लेकिन कहानी का अंत जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

फिल्म क्यों देखें?

•दिलचस्प कहानी और इमोशनल प्रेजेंटेशन

•स्वीटी की मासूमियत और एक्टिंग आपको बोर नहीं करेगी

•समलैंगिक होने के श्राप को फिल्म में बहुत सुंदरता और कायदे से दिखाया है

•अनिल कपूर और जूही चावला की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग फिर से छा गयी है

•राजकुमार राव की एक्टिंग ने एक बार फिर सबका दिल जीता है

•बतौर सपॉर्टिंग कास्ट मधुमालती कपूर, सीमा पाहवा, बृजेंद्र काला और अभिषेक दुहान ने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन दिया है

•फिल्म का म्यूज़िक भी रोचक है

मून
3.5

Recommended

PeepingMoon Exclusive