Movie Review : मिर्जापुर सीजन 3
Actor : पंकज त्रिपाठी , अली फजल , ईशा तलवार , श्वेता त्रिपाठी शर्मा , विजय वर्मा , रसिका दुग्गल और अंजुम शर्मा
Direction : गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर
Producer: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी
Release Date : 5 जुलाई 2024
Rating : 2.5 Moons
मिर्ज़ापुर का पर्यायवाची है भौकाल और सीज़न तीन में आपको भौकाल की भारी कमी देखने को मिलने वाली है क्योंकि दुर्भाग्य से इस बार ना मुन्ना भैया हैं और ना ही कालीन भैया का पुराना वाला जादू। सो आख़िरकार मिर्ज़ापुर का सीज़न तीन आ गया है तो चलिए बताते हैं कि मुझे कैसी लगी और आपको देखना चाहिए ना...
कहानी की बात करें तो जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था कहानी वहीं से शुरू होती है। मुन्ना भैया के मरने के बाद गुडडू भैया अब खुद को मिर्ज़ापुर के सबसे बड़ा बाहुबली घोषित कर देते हैं और अब्ब गुड्डू को चाहिए फुल इज्जत और मिर्ज़ापुर की कुर्सी पर अखंडानंद त्रिपाठी की कुर्सी इतनी आसान से थोड़ी मिलेगी. अब ये किस्सा कुर्सी का क्या मोड़ लेता है ये जानने के लिए तो आपको लगभग 50-50 मिनट के 10 एपिसोड वाली सीरीज देखनी होगी... पर एक बात बता दूं की कहानी अभी खत्म नहीं हुई बाकी का आप शो देख कर पता करिए
एक्टिंग की बात करें तो भाई मिर्ज़ापुर के सारे ही एक्टर्स कमाल के हैं। पूरी सीरीज गुड्डु भैया यानी अली फजल के कंधों पर आगे बढ़ती है। बहुत सारे किरदारों को हल्का काम दिया गया है। पर एक बात है कि अपना गोलू अब बड़ी हो गई है और खतरनाक भी। सच कहूं तो डायरेक्शन में मुझे काफी दिकतें दिखती हैं। पूरा शो काफी फैला हुआ है और कालीन भैया के सीरीज में ही उनका हल्का किरदार यार ये तो गलत है मेरे जैसा मिर्ज़ापुर फैंस के लिए
ओवरआल सीरीज़ देखने के बाद हम इसी नतीजे पर हैं कि अगर आप मिर्ज़ापुर के प्रशंसक हैं तो देख सकते हैं पर उम्मीद मत लगाना क्योंकि इसके लायक नहीं है। पीपिंग मून की तरफ से शो को मिलते हैं 2.5 मून्स।