By  
on  

Movie Review: सॉफ्ट रोमांटिक फिल्म में चमके ज़हीर इक़बाल और प्रनूतन बहल

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है.फिल्म से नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल डेब्यू करने जा रही हैं.इसके अलावा फिल्म में ज़हीर इक़बाल भी नजर आयेंगे जिनकी यह पहली फिल्म है.फिल्म थाई मूवी टीचर्स डायरी की रीमेक है.फिल्म की कहानी पूर्व आर्मी मैन कबीर(ज़हीर इक़बाल) की है जो कि अपनी लाइफ में कई बुरे दौरों से गुजरा है,अपने असफल रिश्ते और कई हिंसक अनुभवों से भागते हुए वह कश्मीर के एक दूर दराज इलाके में आ बसता है और यहाँ हाउसबोट पर चलने वाले एक प्राइमरी स्कूल में टीचर बन जाता है.

यहीं उसे एक नोटबुक मिलती है जो कि स्कूल की पिछली टीचर फिरदौस की है.इसमें फिरदौस(प्रनूतन बहल) अपने जीवन के अनुभवों को लिखती थी.फिरदौस एक सशक्त महिला होती है जिसे कभी टैटू न हटाने की वजह से स्कूल से निकाल दिया जाता है.फिरदौस की कहानी से कबीर हतप्रभ रह जाता है और उसकी नोटबुक में अपनी कहानी लिख देता है.जब फिरदौस वापस स्कूल आती है तो वह कबीर के द्वारा लिखे अंश पढ़ती हैं,दोनों एक दूसरे को देखे बिना ही चाहने लगते हैं.फिल्म की कहानी कुछ कुछ 1999 में आई संजय कपूर और प्रिया गिल की सिर्फ तुम की याद दिलाती है जिसमें भी एक कपल एक दूसरे को देखे बिना ही चाहने लगता है.

उस फिल्म में सलमान खान, जैकी श्रॉफ और सुष्मिता सेन ने छोटी-छोटी भूमिका निभाई थी लेकिन नोटबुक में सहायक भूमिका में छोटे-छोटे बच्चे हैं.इन्हें कश्मीर से ही सेलेक्ट किया गया है. फिल्म में कश्मीर की खूबसूरत छवि दिखाई गयी है और वहां की आमतौर पर नजर आनेवाली आतंकी हमले से जूझने वाली जगह की छवि से दूर रखा गया है.पहाड़ों की गोद में बसा गाँव,झील,बर्फीली वादियों से सजी लोकेशन आपका मन मोह लेती है.फिल्म में एक सिम्पल कहानी को डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने बेहतरीन तरीके से पेश किया है.

प्रनूतन और ज़हीर ने अपनी रिफ्रेशिंग परफॉरमेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया है.कहानी में उन्हें खुद को प्रूव करने का पूरा स्कोप दिया गया है.देखा जाये तो उन्हें इससे बेहतर डेब्यू का मौका नहीं मिल सकता था.म्यूजिक की बात करें तो सलमान खान की आवाज़ में मैं तारे सिम्पल गाना है.इसके अलावा नयी लगदा, लैला में भी म्यूजिक डायरेक्टर विशाल मिश्रा ने अच्छा म्यूजिक दिया है.कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म रूह को सुकून देने वाली फीलिंग देती है जिसका हर फ्रेम जादुई लगता है और आप इसे देखकर संतुष्ट हो जाते हैं.

मून:
4

Recommended

PeepingMoon Exclusive