फिल्म रेड की उत्तर प्रदेश के लखनऊ सन् 1981 की कहानी है. जहां 1981 में यहां अमय पटनायक (अजय देवगन) का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ट्रांसफर होता है. अमय अपनी पत्नी मालिनी पटनायक (इलियाना डिक्रूज) के साथ यहां शिफ्ट हो जाता है. ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय के अंदर कई लोग काम करते हैं लेकिन एक दिन जब अमय को पता चलता है कि रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी (सौरभ शुक्ला) ने गैरकानूनी तरीके से अपने घर में बहुत पैसा छुपा रखा है तो वो अपनी टीम के साथ ताऊजी के घर पहुंच जाता है.
Recommended Read: ‘रेड’ की रिलीज से पहले अजय देवगन की एक्सक्लूसिव बातचीत
इस रेड में कई ट्विस्ट और मोड़ आते हैं. एक्टिंग कमाल की है. आइए देखते हैं फिल्म का रिव्यू...
https://www.youtube.com/watch?v=riu_5vP5HjM