By  
on  

राजकुमार राव की फ‍िल्‍म 'ओमेर्टा' का र‍िव्‍यू

यह कहानी ओमार शाहिद शेख (राजकुमार राव) की है जो पैदा तो पाकिस्तान में हुआ लेकिन उसका पालन पोषण और परवरिश लन्दन में हुयी. लेकिन बोसनिया में मुसलमानो पर हुए हमले के बाद किस तरह से ओमार उन हमलों का बदला लेने के लिए पहले पाकिस्तान जाता है और फिर वहाँ से भारत के दिल्ली में रहकर कई बातों को अंजाम देता है, ये हंसल ने दर्शाने की कोशिश की है . फिल्म में 1992 से लेकर 2002 तक की अवधि में ओमार के द्वारा किये कए क्रियाकलापों के बारे में बताया गया है, जिसमें दिल्ली में विदेशियों की किडनैपिंग ,कांधार समझौता , वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला और साथ ही ब्रिटिश जर्नलिस्ट डेनियल पर्ल की हत्या के साथ साथ और भी कई अहम मुद्दों की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया है. फिल्म में कई सारे सरप्राइजिंग सीन भी हैं जो आपको सोचने पर विवश भी जरूर करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive