By  
on  

अमिताभ बच्‍चन और ऋष‍ि कपूर की फ‍िल्‍म '102 नॉट आउट' का र‍िव्‍यू

फिल्म की शुरुआत होती है मुंबई की खूबसूरत लोकेशन्स से, जिसके बाद ऑडिएंस को ले जाया जाता है शांति निवास में जहां 102 साल के दत्तात्रय वखारिया (अमिताभ बच्चन) और उनके 75 साल के बेटे बाबूलाल (ऋषि कपूर) रहते हैं. बाप-बेटे खूब झगड़ते हैं लेकिन दोनों के बीच में बेहद प्यार भी होता है. फिल्म में थोड़ा और ड्रामा जोड़ते हैं, दत्तात्रय के घर में काम करने वाले मूर्ख नौकर धीरू (जिमित त्रिवेदी). एक दिन, दत्तात्रय एनाउंस करते कि उन्हें 118 साल तक जिंदा रहकर सबसे ज्यादा उम्र तक जिंदगी जीने का रिकॉर्ड बनना है लेकिन बाबू का जिंदगी के लिए नीरस रवैया उनके लिए खतरा बन रहा है और इस वजह से खुशदिल पिता अपने बेटे को वृद्धाश्रम भेजने की ठानते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive