By  
on  

जॉन अब्राहम ने फ‍िल्‍म 'परमाणु' के बारे में की खास बातचीत

फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.

यह फिल्म पोखरण में परमाणु हथियार के भारत के सफल परीक्षण पर आधारित है और इसे हर किसी से छुपाया गया था. 1947 में भारत की आजादी से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक. इसके बाद 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है जिसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, यह एेतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में खो गया.

यह कहानी है एक सीक्रेट मिशन को लेकर. इसके बाद जॉन बोलते हुए नजर आते हैं कि समय आ गया है जब भारत न्यूक्लियर स्टेट बनेगा. अब हम डर कर नहीं बैठेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive